घर-घर जाकर नागरिकों को बता रहे कि 'हर दिन चुने सही बिन'
नगर निगम रायपुर द्वारा 'हर दिन चुने सही बिन' जन जागरुकता अभियान का आयोजन
रायपुर) नगर निगम रायपुर द्वारा महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर आयोजित 'हर दिन चुने सही बिन' अभियान की गुरुवार को शुरुआत हुई। 30 जून तक आयोजित इस 12 दिवसीय अभियान का उद्देश्य नागरिकों में घरेलू कचरे के सही पृथक्करण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें स्वच्छता के लिए प्रेरित करना है। गुरुवार को जोन-8 के जवाहर लाल नेहरू वार्ड-2 में अटल आवास कबीर नगर क्षेत्र में इस अभियान के अंतर्गत जनजागरुकता गतिविधि आयोजित की गई। इस अभियान के अंतर्गत नागरिकों को गीले कचरे के लिए हरा डस्टबिन, सूखे कचरे के लिए नीला, सेनेटरी अपशिष्ट के लिए लाल और घरेलू खतरनाक कचरे के लिए काला डस्टबिन उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही उन्हें कचरा पृथक ना कर के देने पर लगने वाले जुर्माने के बारे में भी बताया गया। इस अभियान में सफाईमित्र, स्वच्छता दीदीयां और स्वच्छता से जुड़ी संस्थाएं घर-घर जाकर जागरुकता फैला रहे हैं। नागरिकों को समझाइश दी जा रही है कि वे घरेलू कचरा पृथक कर ही कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ी को दें। इससे कचरे का बेहतर प्रबंधन होगा और उसकी रीसाइकलिंग आसान व बेहतर तरीके से की जा सकेगी। इससे रायपुर शहर स्वच्छता के मामले में अच्छी रैंकिंग प्राप्त कर सकेगा और पर्यावरण को होने वाला नुकसान भी कम होगा।
Leave A Comment