विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक
भिलाई नगर! नगर निगम भिलाई विद्युत विभाग के प्रभारी लालचंद वर्मा ने सभी जोन के अधिकारियों एवं सुपरवाइजर के साथ समीक्षा बैठक की। जिससे शहर में सभी जगह की लाइटें पूरी तरह जल सके और लोगों को भयमुक्त वातावरण मिल सके। समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग के प्रभारी लालचंद वर्मा ने ठेकेदार के कार्य पर असंतुष्टि जताया एवं नाराजगी व्यक्त की । ठेकेदार को नियम शर्तों के तहत सभी जोन में कार्य कराने, अधिकारियों को निर्देशित किए। ठेकेदार के द्वारा अभी तक सभी जोन कर्मचारी उपलब्ध नहीं कराया गया है, न हीं संसाधन उपलब्ध कराया गया है। जिसके कारण शहर में अधिकांश जगह लाइट बंद है।सभी जोन में एक-एक सुपरवाइजर एवं सभी जोन में दो-दो गैंग काम करने के लिए दिया जाना है। ठेकेदार को एलिवेटर का शुल्क जमा के उपरांत ही एलिवेटर देने का प्रावधान है । सभी जोन में 95% लाइट बंद की स्थिति में प्रति दिन 5000 का पेनाल्टी लगाने का भी प्रावधान है। 48 घंटे के अंदर यदि निदान एप एवं शिकायत का निराकरण नहीं होता है तो ₹200 पेनल्टी लगाने का भी है ।
Leave A Comment