पुष्करणा ब्राह्मण सभा सदन का 22 को लोकार्पण होगा
रायपुर। श्री रायपुर पुष्टिकर समाज ट्रस्ट, बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर, रायपुर के नवनिर्मित पुष्करणा ब्राह्मण सभा सदन का रविवार, दिनांक 22 जून, 2025 को दोपहर 1.00 बजे लोकार्पण होने जा रहा है। श्री रायपुर पुष्टिकर समाज ट्रस्ट के इस लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमनसिंह होंगे और सांसद बृजमोहन अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विधायक द्वय सुनील सोनी व पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे और पूर्व विधायक अरुण वोरा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस सदन में ई-लाइब्रेरी भी बनाई गई है, जिसका सभी को भरपूर लाभ मिलेगा। श्री रायपुर पुष्टिकर समाज ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश व्यास और मैनेजिंग ट्रस्टी विजयलक्ष्मी बोहरा सहित सभी ट्रस्टी राजीव वोरा, अशोक पुरोहित, उमाशंकर व्यास, मनीष वोरा, धर्मेन्द्र ओझा, विजयशंकर व्यास, सुधीर पुरोहित, जयकिशन जोशी, शेफाली पुरोहित कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहे हैं।
Leave A Comment