ब्रेकिंग न्यूज़

 मानपुर डकैती मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी
बलरामपुर। जिले के चलगली थाना अंतर्गत हुए डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपी एवं डकैती की घटना में उपयोग किए गए हथियार के साथ नगद बरामद किया है।
 पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने  प्रेस वार्ता में इस मामले का   खुलासा किया है। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने आज प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि चलगली थाना अंतर्गत ग्राम मानपुर में 12 जनवरी 2022 की रात्रि करीब 9:00 और 10:00 के बीच 5 - 6 अज्ञात नकाबपोश बंदूकधारी आरोपियों ने पीडि़त कमलेश गुप्ता के घर में घुस कर जान से मारने की धमकी दी और सोना-चांदी, नगदी रकम  2 लाख 20 हजार लूट कर ले गए। जिसकी सूचना चलगली पुलिस को 13 जनवरी 2022 को मिली। सूचना मिलने के पश्चात पुलिस ने तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए इस बात की सूचना पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया।
 आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक प्रशांत कतलम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन एवं एसडीओपी अनिल कुमार विश्वकर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई। जहां पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी शुरू की। आरोपियों की पतासाजी  में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई और इस मामले में 6 आरोपियों प्रवीण खेस उर्फ नेपाली, संजय चक्रधारी, लाल बाबू उर्फ़ सोनू उर्फ उमाशंकर चक्रधारी, रामबरत अगरिया, सुंदर लाल साहू, मुख लाल यादव आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।  वही दो अन्य आरोपी विष्णु गुप्ता एवं आगर साय फरार हैं। 
 पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि फरार दोनों आरोपियों   की भी पतासाजी की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ आरोपी पूर्व में नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे हैं एवं आरोपियों के द्वारा पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है । इनके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले अलग-अलग जगहों पर दर्ज किए गए हैं। सभी आरोपी अलग-अलग जगहों से हैं, लेकिन जेल में इन सभी आरोपियों की मुलाकात हुई थी। पुलिस को इनके पास से डकैती में उपयोग किए गए हथियार 315 बोर के राइफल, दो टांगी डंडा एवं  5000 नगद बरामद किया गया है।
 इस पूरी कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम ,एसडीओपी वाड्रफनगर अनिल कुमार विश्वकर्मा, एसडीओपी रामानुजगंज एनके सूर्यवंशी, उप पुलिस अधीक्षक आजाक जितेंद्र खुटे, उप निरीक्षक विनोद पासवान, धीरेंद्र बंजारे, सतीश सहारे, सुनील तिवारी आरक्षक अंकित जायसवाल, कृष्णा मरकाम, जोगेश जयसवाल, संतोष गुप्ता, अभिषेक पटेल ,आकाश तिवारी, शिव पटेल, शिवपूजन सिंह, अनुज जयसवाल, ओमप्रकाश कुर्रे, जगन्नाथ केराम, मनबोध मरकाम, साइबर सेल से अमित निकुंज, मंगल सिंह, राज कमल सैनी, प्रदीप साना का अहम योगदान रहा है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english