श्रीमती मांडवी मिश्रा का निधन
रायपुर। शिव वाटिका अश्विनी नगर रायपुर निवासी श्रीमती मांडवी मिश्रा उम्र 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे महेंद्र मिश्रा (सेवानिवृत्ति वरिष्ठ सहायक अधीक्षक, कलेक्टर कार्यालय रायपुर) की धर्मपत्नी एवं रिंकू,राजा, गुडिय़ा और बबली की माता, तथा राजेश व संजीव मिश्रा की चाची, अशोक मिश्रा की भाभी थीं। उनकी अंतिम यात्रा आज उनके निज निवास शिव वाटिका से दोपहर 2 बजे महादेव घाट मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।
Leave A Comment