निगम ने संतोषी नगर चौक से कमल विहार चौक तक अवैध अतिक्रमण हटाने कार्यवाही की
रायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर जोन 6 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव और जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे के मार्गदर्शन में जोन 6 सहायक अभियंता श्री आशीष श्रीवास्तव, जोन 10 सहायक अभियंता श्री सुशील अहीर, उप अभियंता सर्वश्री रविप्रभात साहू, श्री अजय श्रीवास्तव, श्री राहुल थरानी की उपस्थिति में नगर निगम जोन 6, जोन 10 और निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता ने संतोषी नगर चौक से कमल विहार चौक तक मुख्य मार्ग में जनहित में जनसुविधा हेतु सुगम और सुव्यवस्थित यातायात कायम करने अवैध अतिक्रमण हटाने अभियान चलाया. कमल विहार गेट में अवैध सब्जी दुकानों को हटाया गया. वहीं संतोषी नगर चौक में अवैध चिकन -मटन दुकान, अवैध बोर्ड, ठेले, गुमटी,अवैध शेड, अस्थायी दुकान को सड़क से हटाने की कड़ी कार्यवाही जनहित में सुगम आवागमन देने अभियान के अंतर्गत की गयी.
Leave A Comment