ब्रेकिंग न्यूज़

योग एक ऐसी साधना है, जो तन, मन, आत्मा और मस्तिष्क को रखती है संतुलित: कृषि मंत्री रामविचार नेताम

-बलरामपुर के हाई स्कूल मैदान में किया गया सामूहिक योगाभ्यास
-मंत्री श्री नेताम ने ताड़ासन, वृक्षासन, अर्धचक्रासन, भ्रदासन, वज्रासन का अभ्यास कर लोगों को प्रतिदिन योग करने का दिया संदेश
 रायपुर।कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बलरामपुर के स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल के खेल मैदान में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। योगाभ्यास के इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंहदेव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री लोधी राम एक्का, गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल तथा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित आमजनों ने योगाभ्यास किया। जिले से योग प्रशिक्षकों के द्वारा योगाभ्यास कराया गया। 
सामूहिक योग कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं, महिलाओं सहित सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रकार के आसनों का अभ्यास एवं प्राणायाम कर नियमित योग के साथ प्रतिदिन योग करने प्रेरित किया। इस वर्ष ‘‘योगः एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ की थीम पर सभी लोगों ने उत्साह एवं नई ऊर्जा के साथ योग किया। योग की आसान संक्रियाओं को करने के साथ ही लोगों ने योग के महत्व को भी जाना। योग अपने शरीर को स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा माध्यम है। योग से नई शक्ति का संचार होता है। जिससे कार्यक्षमता बढ़ती है। उपस्थित सभी लोगों ने विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में अपने दैनिक दिनचर्या में योग क्रिया को अनिवार्य रूप से शामिल करने का संकल्प लिया।
कृषि मंत्री श्री नेताम ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज के व्यस्त और तनावपूर्ण जीवन में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। उन्होंने जीवन की दिनचर्या में लगातार हो रही भागदौड़, चिंता और अनियमितता के कारण मनुष्य अनेक प्रकार की शारीरिक और मानसिक बीमारियों से ग्रस्त होता जा रहा है। ऐसे में योग एक ऐसी साधना है, जो तन, मन, आत्मा और मस्तिष्क को संतुलन प्रदान करती है। आज योग को न केवल देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज विश्व भर में लोग योग को अपनाकर लाभान्वित हो रहे हैं। चाहे वह किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति हो योग सभी के लिए उपयुक्त है। बच्चों से लेकर वृद्धजनों तक, सभी योग के माध्यम से निरोग जीवन की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। मंत्री श्री नेताम ने कहा कि योग केवल आसनों या प्राणायाम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, आत्मनियंत्रण और सकारात्मकता को बढ़ावा देती है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि योग दिवस केवल शहरों तक सीमित न रहे, बल्कि यह हर गांव, हर कस्बे और हर व्यक्ति तक पहुँचे। उन्होंने योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा मानते हुए अपने दिनचर्या में शामिल करने को कहा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में लगभग 600 लोग शामिल हुए। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी-कर्मचारीगण, स्कूली बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी इस समारोह में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। योग शिक्षक ने प्रार्थना, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, भ्रदासन, वज्रासन, योग निद्रासन, मकरासन जैसे अन्य योग भ्रामरी प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया।
योग कार्यक्रम के पश्चात् कृषि मंत्री श्री नेताम ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन योजना अंतर्गत बीज मिनी कीट का वितरण किया और हाई स्कूल मैदान परिसर में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ तहत मौलश्री के पौधे का रोपण किया।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english