आयुक्त ने चल रहे साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने दिए निर्देश
भिलाईनगर। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय जोन क्रं. 01 नेहरू नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। वार्ड क्रं. 11 फरीद नगर में पूर्व निर्मित अल्पसंख्यक भवन की साफ-सफाई के अलावा आवश्यक ग्रिल गेट का कार्य कराने जोन आयुक्त को निर्देशित किये। समीपस्थ निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का मुआयना कर एजेंसी को निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के साथ गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु निर्देशित किए। सुपेला सब्जी मंडी बाजार में स्थल की साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार के साथ अवैध दुकानों को लेकर चर्चा किए।
माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के आगमन पूर्व स्थल का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं आवश्यक व्यवस्था कराने निर्देशित किए। निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, सहायक अभियंता पुरूषोत्तम सिन्हा, उपअभियंता बसंत साहू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Leave A Comment