रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 49 अंतर्गत 700 मीटर में पाईप लाईन विस्तार कार्य जारी
0 रात्रि में कार्य हेतु खुदाई की गई, जिसे पाईप डालने पश्चात रात में ही गड्ढा पाटा गया
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 10 के क्षेत्र के अंतर्गत रानी दुर्गावती वार्ड क्र.49 अंतर्गत राशि रु. 18.59 लाख का पाईप लाईन विस्तार कार्य लगभग 700 मीटर में किया जा रहा है, जिससे रिद्धी सिद्धी, रामाराम कालोनी में पानी की समस्या दूर हो सके। उक्त क्षेत्र में पाईप लाईन विस्तार हेतु रात में खुदाई की गई थी। जिसे पाईप लाईन डालने के पश्चात् रात में ही गड्डे को पाटा गया है। उक्त क्षेत्र में पाईप लाईन विस्तार पूर्ण होने के पश्चात् टेस्टिंग कर कांक्रीटीकरण का कार्य किया जावेगा।
Leave A Comment