लाभांडी जलागार निर्माण कर वर्ष 2023 में पूर्ण कर जलागार पेयजल आपूर्ति हेतु पूर्णतः तैयार
रायपुर - अमृत मिशन योजना के तहत् लाभांडी में 2500 कि.ली. क्षमता का उच्च स्तरीय जलागार का निर्माण कार्य कराया गया है। जलागार निर्माण कार्य वर्ष 2023 में पूर्ण कर लिया गया है एवं जलागार पेयजल आपूर्ति हेतु पूर्णतः तैयार है। उक्त जलागार से पाईप लाईन का कार्य पूर्व की योजना में सम्मिलित था, जो कि राशि के अभाव में क्रियान्वयन नहीं किया जा सका। वर्तमान में उक्त जलागार से पाईप लाईन बिछाये जाने हेतु 15वें वित्त आयोग के जल घटक से प्राप्त होने वाली राशि से ही कियान्वयन किये जाने हेतु स्वीकृति हेतु प्रकरण राज्य शासन को दिनांक 18 जून 2025 प्रेषित किया गया है, जिसकी स्वीकृति के पश्चात् कार्य किया जावेगा।
Leave A Comment