एकादशी पर आध्यात्मिक समिति ने किया विष्णु सहस्त्रनाम पाठ
रायुपर। महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक समिति की ओर हर एकादशी पर आनलाइन मोड पर होने वाला विष्णु सहस्त्रनाम पाठ रविवार को एकादशी पर भी उत्साह के साथ जारी रहा। आध्यात्मिक समिति की समन्वयक आस्था काले ने बताया कि आनलाइन मोड पर एकादशी पर सुबह विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ किया गया। नागपुर से जुड़ी अलखनंदा नारद और डा. मंजिरी अलोनी ने सभी से पाठ करवाया। आनलाइन पाठ के दौरान संध्या खंगन, अंजलि नलगुंडवार, अंजलि खेर, प्रणिता नलगुंडवार, अनुपमा नलगुंडवार, रोहिणी नेने, मंजूषा मरकले, श्यामल जोशी, अर्चना जतकर, दिव्या पात्रीकर, शताब्दी पांडेय, प्रीति देसाई, हर्षा रोकडे, आस्था काले, सुजाता देशपांडे, आरती टेंबरे, नागपुर से ज्योत्सना किरवई समेत अनेक महिला सभासद जुड़ी थीं।
Leave A Comment