योग दिवस के अवसर पर योग उद्यान नेहरू नगर में पौधारोपण
भिलाई नगर। अंतरराष्ट्रीय विश्व योगा दिवस के अवसर पर 21 जून को नेहरू नगर पूर्व स्थित योग उद्यान में नगर निगम भिलाई के उद्यान विभाग के द्वारा 50 पौधों का रोपण किया गया । स्थल के अनुरूप फूलदार और शोभायमान पौधे जैसे चंपा, टिकोमा, टर्मिनलिया पौधों को प्राथमिकता दी गई । जिसमें मुख्य रूप से महापौर परिषद के सदस्य संदीप निरंकारी, वार्ड 6 के पार्षद रवि शंकर कुर्रे, सेवानिवृत अधिकारी अशोक पहाड़िया, मूर्ति शर्मा, गोपाल शर्मा, भूतपूर्व एल्डरमैन राजेश मेश्राम, नवभारत पत्रकार दीपक दहाड़, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू, सहायक उद्यान अधिकारी संजय शर्मा, सद्दाब अहमद, सुपरवाइजर विनोद गौतम, ललित यादव एवं गणमान्य नागरिकों के साथ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Leave A Comment