‘कर हर मैदान फतेह’ अभिनव वाचन स्पर्धा में भाग लेकर बन सकते हैं अंतरराज्यीय विजेता
0- मध्य प्रदेश मराठी अकादमी इंदौर की छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में परीक्षा, महाराष्ट्र मंडल भी अहम केंद्
रायपुर। मध्य प्रदेश मराठी अकादमी इंदौर द्वारा आयोजित अभिनव वाचक प्रतियोगिता के लिए इस वर्ष ‘कर हर मैदान फतेह’ पुस्तक का चयन किया गया है। 25 जून को दोपहर 3 बजे से चौबे कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल कार्यालय में उक्त पुस्तक उपलब्ध होगी। इस पुस्तक का वाचन कर प्रतिभागी अभिनव वाचक प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में आहूत की जाने वाली परीक्षा 17 अगस्त को सुबह 11 बजे से महाराष्ट्र मंडल रायपुर में भी महत्वपूर्ण परीक्षा केंद्र होने की वजह से आयोजित की जाएगी।
साहित्य समिति की प्रमुख कुमुद लाड ने बताया कि अभिनव वाचक प्रतियोगिता के लिए इस वर्ष चुनी गईं पुस्तक सिर्फ एक पुस्तक नहीं है, बल्कि हमारी युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणादायी ग्रंथ है। पुस्तक के लेखक विश्वास नागरे पाटिल ग्रामीण क्षेत्रों से संघर्ष करके पुलिस आयुक्त जैसे सम्मानीय पद तक पहुंचे। उनकी पुस्तक से हमें अपने जीवन को ऊंचाई तक ले जाने की सीख मिलती है।
लाड के मुताबिक अभिनव वाचक प्रतियोगिता में मराठी में कोई लेखन नहीं है, पुस्तक से केवल वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षार्थियों को केवल चार उत्तरों में से सही उत्तर पर निशान या गोला लगाना है। परीक्षा आसान होने के कारण उम्मीद की जा रही है कि इस बार रायपुर महाराष्ट्र मंडल परीक्षा केंद्र से सबसे बड़ी संख्या में हर आयु वर्ग के परीक्षार्थी शामिल होंगे। अभी तक आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों के आकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र भिलाई सेक्टर 4 महाराष्ट्र मंडल है।
Leave A Comment