जिले में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में हितग्राहियों को मिला विभिन्न सौगात
0- देवारभाट और लासाटोला में आयोजित शिविरों में शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होकर प्रसन्नचित हुए हितग्राही
0- बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं हितग्राहियों के साथ जनप्रतिनिधी हुए शिविर में शामिल
बालोद, धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम देवारभाट एवं गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम लासाटोला में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविरों में आदिवासी समाज के लोगों एवं हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इन दोनों गांवों में आयोजित शिविरों में आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, मुद्रा लोन, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, श्रम कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड आदि विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होकर हितग्राही बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे।
शिविर में उपस्थित आदिवासी समाज के लोगों एवं लाभान्वित हितग्राहियों ने अलग-अलग स्थानों पर लाभ संतृप्ति शिविर के आयोजन को केन्द्र सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी एवं जनहितैषी कदम बताते हुए उन्होंने कहा कि हम जनजातियों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दिशा में आने वाले समय में इसका दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगा। आज जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम देवारभाट एवं गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम लासाटोला में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में आदिवासी वर्ग के हितग्राही एवं ग्रामीण शामिल हुए।
इसी कड़ी में आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम देवारभाट में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 19 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 03 हितग्राहियों को जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, 01 हितग्राही को उज्ज्वला गैस कनेक्शन, 01 हितग्राही को वृद्धा पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया। इसी तरह शिविर में 43 हितग्राहियों का सिकलसेल एवं एनीमिया जाँच के अलावा 36 हितग्राहियों का टीकाकरण भी किया गया। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम लासाटोला में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 25 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 15 हितग्राहियों को आधार कार्ड, 08 हितग्राहियों को नया राशन कार्ड, 04 हितग्राहियों को जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, 12 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड एवं किसान सम्मान निधि योजना, 02 हितग्राहियों को प्रधामनंत्री विश्वकर्मा योजना, 04 हितग्राही को उज्ज्वला गैस कनेक्शन, 05 हितग्राहियों को श्रम कार्ड से लाभान्वित किया गया। इसी तरह शिविर में 08 हितग्राहियों को अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवासीहीन परिवारों के रूप में चिन्हांकन तथा 15 हितग्राहियों का सिकलसेल एवं एनीमिया जाँच किया गया। इसके अलावा शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅल में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम देवारभाट में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्री टेमन लाल साहू उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में सरपंच श्री कृष्ण कुमार, श्रीमती लता कोर्राम एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
Leave A Comment