आयुक्त ने किया वर्किग वुमन हाॅस्टल निर्माण स्थल का निरीक्षण
भिलाई नगर। जिला प्रशासन, नगर पालिक निगम भिलाई एवं भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की संयुक्त बैठक दिनांक 15.04.2025 अनुसार वर्किग वुमन हाॅस्टल निर्माण हेतु भूमि आबंटन के संबंध में चर्चा की गई। चर्चा उपरांत भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा सेक्टर 09 महिला काॅलेज के लिए आरक्षित भूमि पर वर्किग वुमन हाॅस्टल का निर्माण किया जा सकता है, जिसके लिए सहमति प्राप्त हुई है। कलेक्टर महोदय द्वारा नगर निगम भिलाई एवं भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को काॅलेज के पास अतिरिक्त भूमि का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किये है।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय जोन आयुक्त कुलदीप गुप्ता एवं जोन टीम के साथ उक्त स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। स्थल पर वर्किग वुमन हाॅस्टल निर्माण हेतु उपयुक्त है, जहां लगभग 3 एकड़ जमीन रिक्त है। जिसके परिपेक्ष्य में भिलाई इस्पात संयंत्र से विधिवत पत्राचार कर भूमि आबंटन/आधिपत्य प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
Leave A Comment