सिटी बस संचालन हेतु अनुबंधित फर्मों को बड़ी दुर्घटना पर काबू पाने फायर एक्सटिंग्सर उपलब्ध कराने सूचना दी गयी
- प्रधानमंत्री ई -बस सेवा योजना अंतर्गत 100 सिटी बसों के संचालन हेतु स्थल चयन, डिपो निर्माण, सब स्टेशन निर्माण हेतु निविदा प्रक्रियाधीन
रायपुर - सिटी बसों में आपातकालीन स्थिति में यात्रियों के प्राथमिक उपचार हेतु फर्स्ट एड बॉक्स उपलब्ध कराये जाने तथा आगजनी जैसी बडी दुर्घटना पर काबू पाने के लिए फायर एक्सटिंग्सर उपलब्ध कराये जाने सिटी बस संचालन हेतु अनुबंधित फर्म मेसर्स मनीष ट्रेवल्स दुर्ग एवं श्री दुर्गम्बा ट्रांजिट प्रा.लि. आमानाका डिपो रायपुर को सूचना पत्र दिनांक 23 जून 2025 को जारी किया गया है। चालक सीट पर पृथक से कुशन रखा गया है, सीट फटी नही है, तथापि सिटी बसों में सीटों का मरम्मत कार्य डिपो में सतत रूप से किया जाता है।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना अंतर्गत प्राप्त होने वाली 100 सिटी बसों के संचालन एवं संधारण कार्य हेतु डिपो निर्माण कार्य हेतु स्थल का चयन कर लिया गया है, जिसमें डिपो निर्माण कार्य एवं सब स्टेशन निर्माण कार्य हेतु निविदा प्रक्रियाधीन है। डिपो निर्माण हेतु निर्धारित स्थल तक बसों को चार्जिंग किये जाने हेतु एचटी लाईन लाये जाने का कार्य सीएसपीडीसीएल द्वारा किया जा रहा है।
Leave A Comment