निगम उपायुक्त एके हालदार को सेवानिवृत्ति पर किया सम्मानित
रायपुर - छत्तीसगढ़ राज्य नगरीय निकाय सेवा के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नगर पालिक निगम रायपुर में उपायुक्त श्री ए. के. हालदार को सोमवार को नगरीय निकाय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने नगर निगम मुख्यालय महात्मा गाँधी सदन के प्रथम तल पर सभापति कक्ष में बुके, श्रीफल, शाल, स्मृतिचिन्ह प्रदत्त कर रायपुर नगर निगम में जोन कमिश्नर और निगम उपायुक्त के पद पर निरन्तर 6 वर्ष तक सेवाएं देने हेतु सम्मानित किया और उन्हें सुदीर्घ, स्वस्थ, सुखी जीवन हेतु हार्दिक शुभकामनायें दीं.
संक्षिप्त आयोजन में नगर निगम रायपुर के जोन अध्यक्ष श्री गज्जू साहू, श्री मुरली शर्मा, श्री बद्री प्रसाद गुप्ता, श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, श्री गोपेश साहू, श्री सचिन बी. मेघानी, पार्षद श्री कृष्णा सोनकर, अपर आयुक्त सर्वश्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू. एस. अग्रवाल, विनोद पाण्डेय, उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा, श्री जसदेव सिंह बाबरा, निगम सचिव श्री सूर्यकान्त श्रीवास्तव, सभी जोन कमिश्नरों, सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों ने उन्हें बुके प्रदत्त कर उनकी सेवाओं को सम्मानित किया और उन्हें उज्जवल भविष्य सुखी, स्वस्थ, सुदीर्घ जीवन हेतु हार्दिक शुभकामनायें दीं.
Leave A Comment