महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर तेलीबांधा तालाब के राष्ट्र कवि डॉक्टर मैथली शरण गुप्त गार्डन से झूले हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया
रायपुर /महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर तेलीबांधा तालाब के राष्ट्र कवि डॉक्टर मैथली शरण गुप्त गार्डन से झूले हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है.
विदित हो कि महापौर ने कंपनी को आदेशित किया था. कंपनी ने महापौर के आदेश को मानकर झूले हटाने का काम प्रारंभ कर दिया है.
घटनाक्रम
* 4 जुलाई 2025): महापौर मीनल चौबे ने तेलीबांधा तालाब के मैथिली शरण गुप्त गार्डन का दौरा किया.
* निरीक्षण के दौरान महापौर ने पाया कि गार्डन में लगे झूले गलत तरीके से और अधिनियमों के विरुद्ध स्थापित किए गए थे.
* महापौर का निर्देश: मीनल चौबे ने संबंधित कंपनी को 24 घंटे के भीतर उन झूलों को हटाने का निर्देश दिया था.
* (5 जुलाई 2025): महापौर के आदेश का पालन करते हुए, कंपनी ने गार्डन से झूले हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है.
महापौर ने अधिकारियों को
यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर सुविधाएं नियमों के अनुसार हों.
Leave A Comment