मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु दवा छिड़काव एवं जागरूकता अभियान जारी
भिलाई नगर।निगम क्षेत्रांतर्गत मच्छर जनित रोग डेंगू/मलेरिया के संक्रमण से बचाव/रोकथाम/नियंत्रण हेतु महापौर नीरज पाल और निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने आम नागरिकों से अपील किए हैं। मच्छर के व्यस्क अवस्था में पहुंचने से पहले ही प्रारंभिक जीवन काल में अर्थात् लार्वा स्तर पर ही समाप्त कर देना चाहिए।
मच्छर लार्वा स्रोत नियंत्रण के तहत सभी नागरिक अपने घर में उपयोग कर रहे कूलर का पानी साफ कर/सूखाकर पालीथीन से ढककर रखें।
अपने अपने घर में संग्रहित किए गए पानी पात्रों को ढंककर रखें।बाग -बगीचों में रखे गए कबाड़/अनुपयोगी पात्रों को नष्ट करें अथवा हटा लें जिससे कहीं बरसाती पानी का जमाव ना हो।
घर के आसपास के गड्ढों/नालियों के रूके पानी में जला आयल डाल दें।
निगम आयुक्त के निर्देशों के परिपालन में निगम का विशेष दस्ता एवं जिला मलेरिया विभाग के सर्वेलेंस कार्यकर्ताओं की संयुक्त टीम का कार्य जारी है । विगत वर्षों में डेंगू से प्रभावित क्षेत्र/मोहल्ले को संवेदनशील मानते हुए निर्धारित रोस्टर अनुसार निरंतर घर घर जाकर सर्वेलेंस सर्वेक्षण एवं मच्छर रोधी औषधियों का छिड़काव कार्य जारी है। प्रत्येक सर्वेक्षित घरों के कूलर/टंकी/ड्रम/कंटेनर एवं अन्य मच्छर लार्वा उत्पत्ति पात्र जैसे:-टायर, गमले, डिस्पोजल, पशुओं के पानी पीने के लिए रखे गए नांद वगैरह की जांच किए जा रहे हैं। घर घर गृह भेंट के दौरान सभी को सप्ताह में एक दिन रविवार या किसी अवकाश के दिन शुष्क दिवस मनाते हुए समुचित पात्रों के पानी साफकर/सूखाकर ही नए पानी भरकर उपयोग करने की समझाइश दी जा रही है।
स्वास्थ अधिकारी जावेद अली के साथ वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक के के सिंह का विशेष दस्ता एवं जिला मलेरिया विभाग मोहन राव के सर्वेलेंस कार्यकर्ताओं की संयुक्त टीम द्वारा 01/04/2025 से 30/06/2025 तक मच्छर जनित रोग डेंगू/मलेरिया से बचाव एवं नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 6242 घरों का सर्वेक्षण कर कुल 20799 (कूलर/टंकी/कंटेनर एवं अन्य पात्रों) का जांच किया गया।
सर्वेक्षण के दौरान कुल 3141 पात्रों का संग्रहित कर रखे गए पुराने गंदे पानी को खाली कर साफ कराया गया। सर्वेक्षण के दौरान 111 पात्रों (जिसमें:-कूलर -64, टंकी -18,ड्रम/कंटेनर -18 एवं अन्य पात्र--13) में लार्वा पाया गया,जिसे पानी मिश्रित टेमीफास/एक्यूगार्ड/बीटीआई के औषधि का छिड़काव कर विनिष्ट किया गया।
Leave A Comment