एकादशी पर आध्यात्मिक समिति ने किया विष्णु सहस्त्रनाम पाठ
रायुपर। महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक समिति की ओर हर एकादशी के मौके पर आनलाइन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ का सिलसिला देवशयनी एकादशी पर भी उत्साह के साथ जारी रहा। एकादशी पर ऑनलाइन विष्णु सहस्त्रनाम पाठ करने का यह सिलसिला विगत कई हफ्तों से जारी है। इसमें रायपुर सहित अंचल के और महाराष्ट्र के बड़ी संख्या में भक्तजन भी जुड़ते चले जा रहे हैं।
आध्यात्मिक समिति की समन्वयक आस्था काले ने बताया कि एकादशी पर सुबह सात बजे विष्णु सहस्त्रनाम का ऑनलाइन पाठ किया गया। मंजूषा मरकले ने सभी से पाठ करवाया गया। संध्या खंगन, अंजलि नलगुंडवार, अंजलि खेर, प्रणिता नलगुंडवार, अनुपमा नलगुंडवार, रोहिणी नेने, सोनल फडनवीस, श्यामल जोशी, अर्चना जतकर, दिव्या पात्रीकर, शताब्दी पांडेय, हेमा पराड़कर, प्रदीप पराड़कर, वर्षा करंजगांवकर, आरती टेंबरे, जयश्री ढेकने नागपुर, ज्योत्सना किरवई, दिपाली अलोनी, पुणे से अलखनंदा नारद सहित रायपुर, अंचल व महाराष्ट्र के अनेक श्रद्धालुजन ऑनलाइन विष्णु सहस्त्रनाम पाठ करने में शामिल हुए।
Leave A Comment