रायपुर में राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन
दुर्ग / संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन माह जुलाई 2025 में रायपुर में किया जाना प्रस्तावित है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से प्राप्त जानकारी अनुसार तकनीकी एवं सेवा क्षेत्र के समस्त नियोजक राज्य स्तरीय रोजगार मेला में सम्मिलित होकर अपने प्रतिष्ठानों में उपलब्ध रिक्त पदों की पूर्ति कर सकेंगे। जो नियोजक इस रोजगार मेला में भाग लेकर अपने संस्थानों में रिक्त पदों को भरना चाहते हैं, वे दिनांक 20 जुलाई 2025 तक संबंधित जानकारी संचालक, रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ को क्यूआर कोड के माध्यम से अथवा निर्धारित प्रारूप में अपनी जानकारी जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग के ईमेल आईडी [email protected] पर भी भेज सकते हैं। राज्य स्तरीय रोजगार मेला के संबंध में तिथि एवं समय की जानकारी पृथक से जारी की जाएगी।
Leave A Comment