वनाधिकार पत्र पर कार्यशाला का आयोजन
बलौदाबाजार, / जनपद पंचायत कार्यालय कसडोल में शनिवार क़ो वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत फौत एवं नामांतरण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डीएफओ गणवीर धम्मशील , एसडीएम, तहसीलदार एवं सभी एसडीओ (वन), परिक्षेत्र अधिकारीगण एवं प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल उपस्थित रहे। कार्यशाला में डीएफओ एवं एसडीएम के द्वारा नामांतरण क़ी प्रक्रिया को लेकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया और फील्ड स्तर पर आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव दिए गए। इसके साथ ही वनाधिकाऱ पत्र के लिए प्राप्त आवेदनों का अनुभाग स्तरीय समिति में संविक्षा एवं आगे क़ी कार्यवाही के सम्बन्ध में भी दिशा निर्देश दिये गए। कार्यशाला में वनाधिकाऱ अधिनियम पर विस्तृत जानकारी प्रदान क़ी गई।
Leave A Comment