विधायक मूणत ने निगम सभापति राठौड़, जोन-1 अध्यक्ष गज्जू के साथ नए विकास कार्यों हेतु किया भूमिपूजन
निगम जोन 1 के वार्ड 16 में खमतराई शीतला तालाब के समीप होगा विकास कार्य
रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 1 के अंतर्गत वीर शिवाजी वार्ड क्रमांक 16 के खमतराई शीतला तालाब के समीप नवीन विकास कार्यों को शीघ्र कराये जाने रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने रायपुर नगर निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़, नगर निगम जोन 1 जोन अध्यक्ष और वीर शिवाजी वार्ड 16 के पार्षद श्री गज्जू साहू, पूर्व पार्षद श्री मोहन उपारकर, सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री सुन्दर लहरे, क्षेत्र के निवासी गणमान्यजनों, विशिष्टजनों आमजनों, महिलाओं, नवयुवकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के मध्य श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर किया.
रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने नगर निगम जोन 1 जोन कमिश्नर डॉक्टर दिव्या चंद्रवंशी और कार्यपालन अभियंता श्री गजाराम कँवर को स्वीकृति अनुसार वार्ड 16 के क्षेत्र में नए विकास कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से तय समयसीमा के भीतर जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से शीघ्र सतत मॉनिटरिंग करवाकर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैँ. वार्ड 16 के पार्षद और निगम जोन 1 जोन अध्यक्ष श्री गज्जू साहू ने सभी वार्डवासियों ki ओर से निगम जोन 1 के वार्ड 16 में शीतला तालाब खमतराई के पास नए विकास कार्यों का प्रारम्भ करवाने रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत और सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ को हार्दिक धन्यवाद दिया है
Leave A Comment