प्रशासनिक व्यवस्था के लिए अधिकारियों की अस्थायी नियुक्ति
0- प्रभारी उपायुक्त प्रीति सिंह को स्वास्थ्य अधिकारी का कार्य, डाॅग कंट्रोल, सेन्ट्रल गैंग, व्हीआईपी गैंग, महापौर गैंग, काउकेचर, एमएमयू, एनयूएलएम का कार्य दायित्व
रायपुर - सोमवार को रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप ने नगर पालिक निगम सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर रायपुर नगर पालिक निगम की प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक नगर निगम मुख्यालय प्रभारी उपायुक्त श्रीमती प्रीति सिंह को पूर्व में सौपे गये कार्यो से मुक्त करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी का कार्य, डाॅग कंट्रोल, सेन्ट्रल गैंग, व्हीआईपी गैंग, महापौर गैंग, काउकेचर , एमएमयू, एनयूएलएम का प्रशासनिक कार्य दायित्व सौपा है।
इसी प्रकार निगम मुख्यालय प्रभारी उपायुक्त श्रीमती तुलसी राठौर को जोन 4, 5,6,7,8 के राजस्व विभाग के रिअसेसमेंट सर्वे कार्य का निरीक्षण करने कार्यवाही करने का कार्य दायित्व और जोन 4,5,6,7,8 का नगर निवेश विभाग का कार्य दायित्व सौपा गया है। मुख्यालय उपायुक्त डाॅ. अंजलि शर्मा को जोन 4,5,6,7,8 के उपायुक्त नगर निवेश विभाग के कार्य दायित्व से मुक्त कर दिया गया है। मुख्यालय प्रभारी उपायुक्त श्री मोनेश्वर शर्मा को पूर्व में सौपे गये कार्य के साथ साथ प्रभारी उपायुक्त विधि विभाग का कार्य दायित्व सौपा गया है। आयुक्त ने उक्ताशय का प्रशासनिक आदेश तत्काल प्रभावशील कर दिया है।
Leave A Comment