स्वच्छ रायपुर: इज़रायल से सीख, जनसहयोग से सफलता- महापौर मीनल चौबे
रायपुर/नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा है कि रायपुर को स्वच्छ बनाने के लिए इज़रायल से प्रेरणा लेना सराहनीय कदम है। वहाँ की तकनीकी दक्षता और नागरिकों की जागरूकता से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं:
???? उन्नत तकनीक: इज़रायल में कचरे से ऊर्जा उत्पादन, जल पुनर्चक्रण और स्मार्ट कचरा संग्रह जैसी अत्याधुनिक तकनीकें अपनाई जाती हैं।
???? मजबूत बुनियादी ढाँचा: उच्च गुणवत्ता वाले संसाधन, प्रशिक्षित कर्मी और सख्त नीतियाँ स्वच्छता को सुनिश्चित करते हैं।
???? जन भागीदारी: वहाँ जनता कचरा पृथक्करण, उचित निपटान और स्वच्छता नियमों का पालन करती है।
रायपुर में भी स्मार्ट डस्टबिन, GPS-आधारित कचरा वाहन ट्रैकिंग, और मोहल्ला पुरस्कार जैसी योजनाएँ लागू की जा सकती हैं। साथ ही, दंडात्मक नियमों से अनुशासन भी तय किया जाए।
तकनीक + जन सहयोग = स्वच्छ रायपुर
इन्हीं सिद्धांतों से हम एक सुंदर, स्वस्थ और स्मार्ट शहर बना सकते हैं।
Leave A Comment