ब्रेकिंग न्यूज़

 व्यापम द्वारा आयोजित जल संसाधन विभाग उप अभियंता सिविल एवं विद्युत/ यांत्रिकी भर्ती परीक्षा 20 जुलाई को

- रायपुर जिले में 18 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा, प्रातः 9.45 को मुख्य द्वार होगा बंद
 रायपुर, । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) रायपुर द्वारा आयोजित जल संसाधन विभाग के अंतर्गत उप अभियंता सिविल तथा उप अभियंता विद्युत/यांत्रिकी परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई 2025 रविवार को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह पाली में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक संपन्न होगी।  जिले में परीक्षा के लिए कुल 18 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
  कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने परीक्षा की समुचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा संचालन और अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। परीक्षा की सुचारु और पारदर्शी तरीके से सम्पन्नता के लिए अपर कलेक्टर श्री नवीन कुमार ठाकुर  को नोडल एवं रोजगार अधिकारी विशेष रोजगार कार्यालय श्री केदारनाथ पटेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। व्यापम द्वारा परीक्षा केंद्रों पर कड़े दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता से बचा जा सके। 
 व्यापम द्वारा परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है- परीक्षार्थी, परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचे ताकि उनका फ्रिस्किंग (Frisking) एवं पहचान पत्र का सत्यापन किया जा सके। प्रातः 9.45 को मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा, समय का विशेष ध्यान रखे। अभ्यर्थी हल्के रंग के आधी बांह वाले कपडे पहनकर परीक्षा देने आये, फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें, कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है, परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा मेंहै परीक्षा कक्ष से बाहर जाना वर्जित है, परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रानिक उपकरण, इलेक्ट्रानिक घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है, प्रवेश पत्र के सभी पेज का प्रिंट आउट ले और पेज के केवल एक तरफ प्रिंट करें, क्योंकि प्रत्येक परीक्षा हेतु व्यापम की प्रति परीक्षा केंद्र में जमा हो जाएगी,  परीक्षार्थी को परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस /पेन कार्ड / आधार कार्ड जिसमें अभ्यर्थी का फोटो हो, का एक मूल पहचान पत्र परीक्षा दिवस में परीक्षा केंद्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है, तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो ले कर परीक्षा केंद्र में जावे।परीक्षार्थी परीक्षा कक्षा में केवल काले या नीले बाल पॉइंट पेन को ही उत्तर अंकित करने हेतु उपयोग में लाये। किसी भी प्रकार के संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी या अन्य सामग्री लेकर जाना पूर्णतः वर्जित है। परीक्षा कक्ष में पर्स, पाउच, स्कार्फ बेल्ट, टोपी जैसे अन्य सामान पूर्णतः वर्जित है। धार्मिक या सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा। उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ेगा। निर्देशों का पालन ना करने पर अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित किया जायेगा। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त की जावेगी।
 जिले में 18 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। इसमें जे आर दानी शासकीय कन्या उ. मा. शाला काली बाडी़, सरस्वती नगर निगम उ. मा. शाला बिजली ऑफिस के बाजू रायपुर, दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल रामकृष्ण हॉस्पिटल के पास पचपेडी नाका रायपुर, दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल एन एच 30 सीआईटी कैम्पस भेलवाडीह अभनपुर के पास नया रायपुर (छग), पंडित आर डी तिवारी शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय आमापारा चौक जी ई रोड रायपुर, प्रो ले एन पाण्डेय शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नलघर चौक रायपुर, नूतन उच्चतर माध्यमिक शाला आर डी ए कालोनी टिकरापारा रायपुर, माया राम सुरजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला चौबे कालोनी रायपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीडीह रायपुर वार्ड क्र. 562 डॉ राजेन्द्र प्रसाद पोस्ट रविग्राम रायपुर, श्रीशंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी पोस्ट सेजबहार मुजगहन जिला रायपुर (छग), सी आई टी कालेज एन एच 30 भेलवाडी कैम्पस अभनपुर के पास नया रायपुर (छग), सालेम इंग्लिश स्कूल मोती बाग के सामने रायपुर, स्व श्री राम शर्मा (मिन्टू) शा उ मा विद्यालय डूमरतराई रायपुर 492015, स्वामी आत्मानंद शासकीय (उत्कृष्ट) शाला ओवर ब्रिज के पास मोवा रायपुर, काशी शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भनपुरी बाजार चौक रायपुर, रायपुर कान्वेंट उच्च मा विद्यालय जनता कालोनी बालाजी मंदिर के पास गुढियारी रायपुर, पंडित गिरजा शंकर मिश्र शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला महादेवद्याट रोड रायपुरा रायपुर सरोना मार्ग बासटाल खल्लारी चौक रायपुर, लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला गुरूकुल परिसर कालीबाडी रोड रायपुर परीक्षा केंद्र शामिल है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english