रविवार 20 जुलाई को बालोद जिले के इतिहास में जुड़ेगा एक नया अध्याय, वृहद वृक्षारोपण अभियान हेतु सभी तैयारियां पूर्ण
कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में पहुँचकर किया तैयारियों का अवलोकन, अधिकारी-कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बालोद/बालोद जिला प्रशासन के अभिनव पहल एवं जिले वासियों की सक्रिय सहभागिता के फलस्वरूप रविवार 20 जुलाई को बालोद जिले में समाज के सभी वर्गों के सहयोग से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से प्रकृति की रक्षा एवं पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। इसके अंतर्गत रविवार 20 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण सह वनमहोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर बालोद जिलेवासी जिला मुख्यालय बालोद सहित जिले के सभी 05 जनपद पंचायतों एवं 09 नगरीय निकायों के विभिन्न स्थानों पर लगभग 02 लाख पौधों का रोपण कर धरती माता की सेवा एवं पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के पुनीत कार्य में अपनी बहुमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करने जा रहे हैं। जिला प्रशासन एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वृहद वृक्षारोपण सह वनमहोत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम हेतु निर्धारित स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक एवं श्री अजय किशोर लकरा सहित डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर, वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी सुश्री डिम्पी बैस एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में मंच निर्माण हेतु निर्धारित स्थल के अलावा परिसर के प्रवेश द्वार क्रमांक 02 पर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के आगमन उपरांत स्काउट-गाइड के विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे विधिवत आगवानी के पूर्वाभ्यास का भी अवलोकन किया। इसके उपरांत कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप 20 जुलाई को पौधरोपण हेतु निर्धारित स्थल का अवलोकन भी किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को वृहद वृक्षारोपण अभियान हेतु पर्याप्त मात्रा में गड्ढों की खुदाई, पौधों की समुचित उपलब्धता एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही श्रीमती मिश्रा ने अपने कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर वृहद वृक्षारोपण अभियान के तैयारियों की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को पौधों की पर्याप्त उपलब्धता, बैकड्राप निर्माण, हरी झण्डे की व्यवस्था, मंच संचालन एवं मंच की संपूर्ण व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होेंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले में आयोजित इस वृहद एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की त्रुटि बिल्कुल भी नही होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने सभी संबंधितों को जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
Leave A Comment