ब्रेकिंग न्यूज़

कमिश्नर ने किया हायर सेकेण्डरी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण

 दुर्ग/ संभाग आयुक्त श्री एस.एन. राठौर ने आज जिले के दुर्ग विकाखण्ड अंतर्गत ग्राम बेलौदी स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्र तथा ग्राम नगपुरा स्थित ग्राम पंचायत एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान दुर्ग एसडीएम श्री हरवंश सिंह मिरी भी साथ में मौजूद थे। संभाग आयुक्त श्री राठौर ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलौदी में कक्षा नवमीं, दसवीं एवं बारहवीं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के रू-ब-रू चर्चा कर शिक्षण व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित विद्यालय आने और शिक्षकों द्वारा कराये जा रहे अध्यापन अच्छी तरह समझने की समझाइश दी। यदि पाठ्यक्रम समझ में न आए तो शिक्षकों से पुनः अध्यापन कराने अनुरोध करें। संभाग आयुक्त श्री राठौर ने कक्षा नवमीं के विद्यार्थियों से 13 एवं 19 के पहाड़े सुने। उन्होंने असहज पूर्वक प्रस्तुति पर असंतोष व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य को निर्देशित किया कि स्कूल के शिक्षक विद्यार्थियों को गंभीरतापूर्वक पाठ्यक्रम का अध्यापन करायें। संभाग आयुक्त श्री राठौर ने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। प्राचार्य श्रीमती कुमुद सिंह ने विद्यालय के शैक्षणिक सुविधाएं एवं व्यवस्था से अवगत कराया। उन्होंने विद्यालय की समस्याओं की ओर संभाग आयुक्त का ध्यान आकृष्ट किया। 

संभाग आयुक्त श्री राठौर ने बेलौदी स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 का निरीक्षण किया। मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रोहिणी देशमुख और सहायिका श्रीमती सुमीन ठाकुर ने बच्चों की उपस्थिति और आंगनबाड़ी के गतिविधियों से संभाग आयुक्त को अवगत कराया। संभाग आयुक्त श्री राठौर ने बच्चों को दी जाने वाली पोषक आहार एवं पेयजल पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत नगपुरा में निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त श्री राठौर ने पंचायत के रोकड़ बही पंजी का निरीक्षण किया और पंचायत सचिव को स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण और पौधरोपण जैसे कार्यों को विशेष महत्व देने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने ग्रामवासियों से रू-ब-रू चर्चा कर पंचायत से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने ग्राम नगपुरा में पेयजल व्यवस्था, श्मशान घाट, आंवला बगीचा में अतिक्रमण, पावरग्रिड स्थापित पश्चात् लंबित भुगतान एवं राशन दुकान आदि से संबंधित समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किये। संभाग आयुक्त श्री राठौर ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि समस्याओं का हर संभव समाधान किया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त ने चिकित्सकों एवं स्टाफ को स्वास्थ्य केन्द्र आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र के विभिन्न वार्ड एवं मेडिसीन कक्ष का अवलोकन किया। मौके पर ड्यूटीरत् चिकित्सक एवं स्टाफ मौजूद पाये गये। 
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english