कमिश्नर ने किया हायर सेकेण्डरी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण
दुर्ग/ संभाग आयुक्त श्री एस.एन. राठौर ने आज जिले के दुर्ग विकाखण्ड अंतर्गत ग्राम बेलौदी स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्र तथा ग्राम नगपुरा स्थित ग्राम पंचायत एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान दुर्ग एसडीएम श्री हरवंश सिंह मिरी भी साथ में मौजूद थे। संभाग आयुक्त श्री राठौर ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलौदी में कक्षा नवमीं, दसवीं एवं बारहवीं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के रू-ब-रू चर्चा कर शिक्षण व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित विद्यालय आने और शिक्षकों द्वारा कराये जा रहे अध्यापन अच्छी तरह समझने की समझाइश दी। यदि पाठ्यक्रम समझ में न आए तो शिक्षकों से पुनः अध्यापन कराने अनुरोध करें। संभाग आयुक्त श्री राठौर ने कक्षा नवमीं के विद्यार्थियों से 13 एवं 19 के पहाड़े सुने। उन्होंने असहज पूर्वक प्रस्तुति पर असंतोष व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य को निर्देशित किया कि स्कूल के शिक्षक विद्यार्थियों को गंभीरतापूर्वक पाठ्यक्रम का अध्यापन करायें। संभाग आयुक्त श्री राठौर ने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। प्राचार्य श्रीमती कुमुद सिंह ने विद्यालय के शैक्षणिक सुविधाएं एवं व्यवस्था से अवगत कराया। उन्होंने विद्यालय की समस्याओं की ओर संभाग आयुक्त का ध्यान आकृष्ट किया।
Leave A Comment