आपातकालीन परिस्थितियों में तत्परता के लिए "प्रोजेक्ट सुरक्षा" के तहत अधिकारियों को मिला CPR व फर्स्ट एड प्रशिक्षण
रायपुर / रायपुर जिला प्रशासन द्वारा जीवन रक्षक उपायों के प्रति जागरूकता और तत्परता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से “प्रोजेक्ट सुरक्षा” के अंतर्गत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बीपीओ सेंटर, मल्टीलेवल पार्किंग भवन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारियों को आपातकालीन प्राथमिक उपचार, CPR और बचाव तकनीकों की जानकारी दी जा रही है।यह प्रशिक्षण रेडक्रॉस के सहयोग और छत्तीसगढ़ कॉलेज ऑफ नर्सिंग के तकनीकी मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की टीम द्वारा CPR (Cardio Pulmonary Resuscitation) की तकनीक का लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया जा रहा है। विशेषज्ञों ने बताया कि किसी व्यक्ति के बेहोश होने पर तुरंत जांच करनी चाहिए कि उसकी सांसें चल रही हैं या नहीं। प्रतिक्रिया न मिलने पर एम्बुलेंस को कॉल कर सहायता आने तक मरीज को पीठ के बल लिटाकर 30 कम्प्रेशन और 2 रेस्क्यू ब्रीथ्स की प्रक्रिया 5 बार अपनाई जानी चाहिए। इसके अलावा खून बहना, कुत्ते के कांटने, सर्पदंश, जल जाने इत्यादि दुर्घटनाओं में दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
Leave A Comment