माई की बगिया में विधायक सुनील सोनी ने निगम पार्षदों सहित किया पौधारोपण
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने आज रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर नगर निगम जोन 5 क्षेत्र अंतर्गत पंकज उद्यान पुरानी बस्ती और माई की बगिया लाखेनगर में लगभग सवा 7 लाख रूपये से अधिक के आवश्यक मरम्मत और सुधार के नए विकास कार्यों को श्रीफल फोडक़र और कुदाल चलाकर नगर निगम जोन 5 जोन अध्यक्ष श्री अंबर अग्रवाल, एमआईसी सदस्य श्रीमती सरिता आकाश दुबे, श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, पार्षद श्री बब्बी सोनकर, श्रीमती ममता सोनू तिवारी, श्रीमती दुर्गा यादराम साहू, श्री आशु चंद्रवंशी सहित सिंधी समाज के लख्मीचंद गुलवानी, भीमन दास बजाज, दीपक केवलानी, बलराम मंदानी, जोन 5 जोन कमिश्नर श्री खीरसागर नायक, कार्यपालन अभियंता श्री लाल महेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक अभियंता श्री नागेश रामटेके, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री संदीप वर्मा सहित अन्य नागरिकों की उपस्थिति में भूमिपूजन कर कार्यारम्भ किया.
इसी प्रकार रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने नगर निगम रायपुर के जोन 5 क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षदगणों, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों, आमजनों सहित भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समाज हित और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से किये गए विनम्र आव्हान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे एक पेड़ माँ के नाम महाभियान के अंतर्गत माई की बगिया में रोपित किया. सबने मिलकर वहाँ लगाए गए प्रत्येक पौधे की सुरक्षा और देखभाल उसमें आवश्यक पानी, खाद देकर करने का सामूहिक संकल्प लिया.
Leave A Comment