अवैध मदिरा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 लाख रुपये से अधिक की देशी शराब जब्त
बलौदाबाजार- भाटापारा, / आबकारी आयुक्त श्री श्याम धावड़े के निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में ग्राम बोरगांव (थाना सिमगा) में छापामार कार्रवाई की गई जिसमें आरोपी खुर्सी राम (उम्र 45 वर्ष) के कब्जे से 915.84 बल्क लीटर महुआ लाहन से निर्मित 106 लीटर देशी शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 5,08,800 रुपये है। आरोपी के लिए विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम सक्रिय रही।
Leave A Comment