सक्ती जिले के करही गांव में कुएं में मिली युवक की लाश
सक्ती। जिले के करही गांव में कुएं में युवक की लाश मिली है. घटना की सूचना के बाद पुलिस और जांजगीर DDRF की टीम पहुंची है. हालत देखकर नहाते वक्त कुएं में गिरने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन युवक 2 दिन से लापता था और परिजन खोजबीन कर रहे थे. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पीएम रिपोर्ट के बाद युवक के मौत का खुलासा हो पायेगा. मृतक युवक का नाम संतोष यादव था और कुंआ उसके घर में ही है.
-जानकारी के अनुसार, संतोष यादव की कुएं में गिरने की सूचना बिर्रा पुलिस और जांजगीर DDRF की टीम को दी गई थी. इसके बाद DDRF की टीम अशोक पाण्डेय, जयप्रसाद, बृजेश पटेल, कृष्ष कुमार साहू, पहुंचे और रेस्क्यू किया तब तक युवक की मौत हो गई थी. फिर बिर्रा पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पीएम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, लेकिन जिस तरह के हालात हैं, उससे नहाते वक्त युवक की कुएं में गिरने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, मामले में बिर्रा पुलिस जांच कर रही है.(प्रतीकात्मक फोटो)
Leave A Comment