विद्युत कंपनी जनसंपर्क प्रमुख कार्यालय में मीठी नीम की बगिया, पौधरोपण संपन्न
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव के आह्वान पर ‘‘एक पेड़ माँ के नाम अभियान’’ के अंतर्गत विद्युत कंपनी के प्रदेश में विस्तृत कार्यालय परिसरों में 50,000 पौधे रोपने का कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। इसके तहत विद्युत कंपनी जनसंपर्क प्रमुख, अतिरिक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क कार्यालय परिसर में सावन सोमवार 21 जुलाई के दिन मीठी नीम के पौधे रोपे गए।
अतिरिक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क श्री उमेश कुमार मिश्र के मुख्य आतिथ्य में प्रबंधक श्री गोविंद पटेल, सहायक प्रबंधक श्रीमती अनामिका मण्डावी, सहायक मुख्य छायाकार श्री संजय टेम्बे, कार्यालय सहायकगण श्री प्रसन्न कुमार दुबे एवं शुभम कुमार बंछोर, कार्यालय परिवार के सदस्य श्री राजेंद्र बाघमार तथा छगनलाल चक्रधारी द्वारा मीठी नीम के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर श्री मिश्र ने कहा कि औषधीय गुणों से युक्त तथा रसोई में रोज ही उपयोगी मीठी नीम के नाम से कार्यालय परिसर का एक हिस्सा सुरक्षित रखा जाएगा और यहां पर सिर्फ इसी पौधे का रोपण किया जाएगा जिसे मीठी नीम की बगिया के नाम से जाना जाएगा।
Leave A Comment