सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान: निगम ने महादेवघाट मुक्तिधाम की सफाई करवाई
रायपुर । रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीगती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर पालिक निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान दिनांक 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 के अतर्गत सोमवार को नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 8 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीगती राजेश्वरी पटेल के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन एवं स्वच्छता निरीक्षक श्री रितेश झा की उपस्थिति में सफाई मित्र कर्मचारियों सहित नगर निगम जोन 8 क्षेत्र के अतर्गत महादेवघाट मुक्तिधाम परिसर की जेसीबी मशीन की सहायता से और सफाई मित्रों द्वारा मेन्युअल विशेष सफाई अभियान चलाकर कचरा एकत्रित कर तत्काल उठवाते हुए जन-जन को स्वच्छ मुक्तिधाम परिसर का सकारात्मक संदेश दिया।
Leave A Comment