महाराष्ट्र मंडल में नगर स्तरीय अंताक्षरी स्पर्धा तीन को
0- नौ अगस्त को राखी त्योहार होने के कारण प्रतिभागियों ने किया था विशेष अनुरोध
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की ओर से रविवार, 10 अगस्त को आयोजित नगर स्तरीय अंताक्षरी स्पर्धा अब रविवार, 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी। मंडल की खेलकूद समिति और कला व संस्कृति समिति की ओर से आयोजित यह प्रतियोगिता इस बार एक दिवसीय होगी। बताते चलें कि नौ अगस्त को राखी पर्व होने के कारण बहुत से प्रतिभागियों व टीमों ने आयोजन में भाग लेने में अपनी असमर्थता जताई थी। साथ ही आग्रह किया था कि अंताक्षरी एक सप्ताह पहले आयोजित किया जाए, तो यह सभी के लिए सुविधाजनक होगा।
मंडल की उपाध्यक्ष और खेलकूद समिति की समन्वयक गीता दलाल ने बताया कि एक दिवसीय अंताक्षरी स्पर्धा में 30 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम में चार खिलाड़ी होंगे। अंताक्षरी में दिलचस्पी रखने वाले खिलाड़ियों के पास यदि टीम नहीं है, तो भी वे अपने नाम का पंजीयन करवाकर स्पर्धा में शामिल हो सकेंगे। आयोजन समिति ऐसे अन्य प्रतिभागियों को मिलाकर टीम बनाएगी।
आयोजन समिति की सह संयोजिका मालती मिश्रा के मुताबिक 30 टीमों के बीच पांच राउंड के मैच होंगे। सभी राउंड में छह टीमें होंगी। हर राउंड में छह स्लाट के माध्यम से स्पर्धा होगी और उस पर आधारित नंबरिंग होगी। सर्वाधिक नंबर वाली टीम उस राउंड का विजेता होगा। स्पर्धा की मजेदार और मनोरंजक बात यह भी होगी कि प्रत्ये्क राउंड के स्लाट भी अलग- अलग होंगे। किसी भी राउंड का स्लाट अन्य किसी राउंड की स्पर्धा के स्लाट के मेल नहीं खाएगा। अत: सभागृह में उपस्थित भावी राउंड के खिलाड़ी इस बात का अनुमान नहीं लगा पाएंगे कि उनके राउंड में किस तरह के स्लाट होंगे।
कला संस्कृति समिति प्रमुख भारती पलसोदकर ने बताया कि अंताक्षरी स्पर्धा की आयोजन समिति पहले से ही लगभग 40 स्लाट की तकनीक और स्क्रिप्ट के साथ तैयारी के साथ प्रतियोगिता का आगाज करेगी। इन स्लाट्स में दम शराज, धुन पहचानो, शब्द पर आधारित, सिचुएशन पर आधारित, अंतरा पहचानो, मुखड़ा पहचानो, खेलो अंताक्षरी जैसी अनेकानेक राउंड हो सकते हैं। स्पर्धा में पांच राउंड के पांच विजेताओं के बीच शाम छह बजे फाइनल मुकाबला होगा। इसमें विजेता, उप विजेता और तीसरे स्थान वाली टीम को नकद पुरस्कार, शील्ड- कप, प्रमाण पत्र के साथ व्यक्तिगत स्मृति चिह्न भी दिए जाएंगे। हालांकि प्रत्येक प्रतिभागी के लिए भी स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र की व्यवस्था की गई है।
Leave A Comment