रोडसाइड एवं नाले के ऊपर अतिक्रमण कर ठेला लगाने वालों पर हुई कार्रवाई
भिलाई नगर। नेहरू नगर चौक पर नाली के ऊपर अवैध कब्जा, सुपेला मार्केट एवं आकाशगंगा मार्केट में प्रस्तावित पार्किंग स्थल से अवैध कब्जा, आकाशगंगा मार्केट के मोड पर चल रहे ठेले, होटल एवं गुपचुप वालों पर कार्रवाई की गई। जिसके कारण यातायात एवं आवागमन बाधित हो रही थी । मंगलवार को अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई जोन क्रमांक 1 में की जाती है।
नेहरू नगर चौक पर नाली के ऊपर अवैध रूप से दुकान संचालित कर ताला चाबी निर्माता, गुमटी एवं ठेला द्वारा नाली जाम कर दिया गया था । अवैध दुकान संचालकों को बार-बार मना करने के बाद न मानने एवं प्राप्त शिकायत के आधार पर आज खाली कराया गया । इसी तरह सुपेला आकाशगंगा मार्केट के अंदर पार्किंग स्थल का निर्माण प्रस्तावित है वहां अवैध ठेला स्थापित करके व्यापार किया जा रहा था उसे हटाया गया है। लक्ष्मी नगर सब्जी मंडी में भी पार्किंग स्थल प्रस्तावित है जिसका निर्माण हो जाने से पार्किंग की समस्या का निजात मिलेगा वहां पर भी अवैध कब्जा करके व्यापार किया जा रहा था, जिसे हटाया गया स्थल रिक्त कराया गया है। राजस्थानी व्यापारियों के मांग पर पार्किंग स्थल प्रस्तावित किया गया है जिससे सड़क पर खड़ी हो रही गाड़ियों से निजात मिले लोगों का आवागमन सुगम हो और व्यापार अच्छा चल सके। कार्रवाई के दौरान जोन राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला, प्रसन्न तिवारी तोड़फोड़ दस्ता, प्रभारी हरिओम गुप्ता विनोद शुक्ला नंदू सिन्हा इमान सिंह कन्नौज, खेमलाल, राजेंद्र कुमार सिंह विष्णु सोनी आदि उपस्थित रहे ।
Leave A Comment