कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी ने ली अधिकारियों की बैठक
-खाद बीज और लोन वितरण कार्य की समीक्षा की
-नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के उपयोग के बारे में किसानों को दें समझाइश
-योजनाओं का लाभ किसानों तक आसानी से पहुंचे : श्री चंद्रवंशी
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी ने उप संचालक कृषि कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर कृषि एवं इससे जुड़े विभागों के काम काज की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों और कृषि गतिविधियों का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता सूची में सर्वोपरि है। यह तभी संभव है जब शासन द्वारा किसानों के लिए बनाई गई योजनाएं और सुविधाओं का लाभ उन्हें सुगमता से मिल सके। उन्होंने बैठक में सस्ते विकल्प के रूप में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए किसानों के बीच इनका व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
बैठक में श्री सुरेश चंद्रवंशी ने कृषि विभाग के साथ साथ पशुपालन, उद्यानिकी, मछलीपालन तथा मार्कफेड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तथा जिले में खाद एवं बीज की आपूर्ति के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। उप संचालक कृषि बिलासपुर ने बताया कि जिले में चालू खरीफ में अब तक 479.63 एमएम वर्षा हुई है। जिसके परिणाम स्वरूप मुख्य फसल धान की बुवाई एवं रोपाई का कार्य 1.17 लाख हेक्टर में पूर्ण हो चुका है तथा शेष बुवाई रोपाई का कार्य कृषक कर रहे हैं। अच्छी बारिश होने से किसानों में खुशी है।
कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त अध्यक्ष चंद्रवंशी द्वारा जिले में बीज की भंडारण के संबंध में समीक्षा की गई। जिस पर उप संचालक कृषि द्वारा यह बताया गया कि कुल 21986 क्विंटल मांग थी। जिसके विरुद्ध 98 फीसदी बीच का वितरण किया जा चुका है। उर्वरकों की पर्याप्त आपूर्ती जिले में करने तथा डीएपी उर्वरक के विकल्प के रूप में यूरिया, एसएसपी, एनपीके तथा नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के उपयोग को बढ़ावा देने किसानों के बीच प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में 77% उर्वरक का भंडारण तथा 70% वितरण हो चुका है एवं डीएपी के विकल्प रूप में उपयोग किए जाने वाले खाद के मिश्रण के बारे में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।किसानों को नकली उर्वरकों का वितरण को प्रतिबंध लगाने हेतु लगातार उर्वरक निरीक्षक द्वारा निरीक्षण कर रोक लगाने तथा आगामी समय में सभी उर्वरकों का अलग-अलग कलर कोड कर वितरण किए जाने का सुझाव दिए।
उप संचालक कृषि द्वारा अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा उर्वरक विक्रेताओं के गोदाम तथा विक्रय केंद्र पर लगातार छापे मार करवाई किया जा रहा है। श्री चंद्रवंशी ने पशुधन विकास, मछलीपालन और उद्यान विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं तभी सफल मानी जाएंगी जब इनका लाभ लेकर किसानों की आमदनी बढ़े और उनका जीवन स्तर और क्रय शक्ति ऊपर उठे। कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त श्री चंद्रवंशी के पहली बार उपसंचालक कृषि कार्यालय आने पर उप संचालक पीडी हथेश्वर, उप संचालक उद्यान कमलेश दीवान, उप संचालक मछलीपालन श्री महीश्वर सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
Leave A Comment