संभाग स्तरीय युवा संसद 2025 की तैयारियों को लेकर आयुक्त कावरे ने ली समीक्षा बैठक
0- युवा संसद 2025: युवाओं में संसदीय जागरूकता बढ़ाने की पहल
0- 20 अगस्त से संकूल स्तर पर होगा आयोजन
रायपुर / आयुक्त रायपुर संभाग श्री महादेव कावरे ने आयुक्त कार्यालय में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय कार्य विभाग द्वारा आयोजित युवा संसद 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली और उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की तैयारी को पूर्ण कर लिया जाए | यह युवा संसद कार्यक्रम का ब्लॉक/ विकासखंड स्तरीय, जिला स्तरीय चयन होने के बाद संभाग स्तरीय आयोजन किया जाएगा | इसकी कार्ययोजना बना ली जाए।
इस युवा संसद 2025 का आयोजन 20 अगस्त से प्रारंभ होगा और अक्टूबर में समापन होगा। पहले संकुल स्तर उसके बाद विकासखंड स्तर में होगा।सितम्बर में जिला स्तर में होगा। अक्टूबर में यह संभाग स्तर में आयोजित होगा। इसमें स्कूल के विद्यार्थी भाग लेंगे, एक टीम में 50 सदस्य होंगे। युवा संसद को आयोजित करने का उद्देश्य युवाओं में संसदीय प्रणाली की समझ विकसित करना है।
यह युवा संसद कार्यक्रम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में छात्रों को शिक्षा एवं शासकीय कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी देने का एक सशक्त माध्यम है । इस युवा संसद का आयोजन हर वर्ष किया जाता है ।
बैठक में संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग रायपुर संभाग, उपायुक्त (विकास) रायपुर, उपसंचालक शिक्षा विभाग रायपुर संभाग, जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि रायपुर, सहायक संचालक शिक्षा विभाग रायपुर संभाग उपस्थित रहें ।
Leave A Comment