शहीद कौशल यादव की भव्य मूर्ति शहीद कौशल यादव चौक का सौंदर्याकरण कर एक माह में रायपुर नगर निगम से लगवाने की उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव द्वारा की गयी घोषणा
शहीद कौशल यादव का 26वें शहादत दिवस पर उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरूण साव ने महापौर श्रीमती मीनल चौबे, दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़, यादव समाज पदाधिकारियों सहित किया सादर नमन
रायपुर/भारत माता के सच्चे सपूत छत्तीसगढ़ महतारी के लाल शहीद कौशल यादव की राजधानी शहर रायपुर के शहीद कौशल यादव चौक काली माता मंदिर के सामने अगले एक माह के भीतर रायपुर नगर पालिक निगम के माध्यम से भव्य मूर्ति चौक का सौंदर्गीकरण करते हुए स्थापित की जायेगी। इस संदर्भ की घोषणा आज नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग और जोन क्रमांक 4 द्वारा काली माता मंदिर के सामने शहीद कौशल यादव चौक पर शहीद दिवस पर शहीद कौशल यादव के 26 वें शहादत दिवस पर राज्य के उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरूण साव ने मंच से की।
उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरूण साव ने नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे से अनुरोध किया एवं रायपुर नगर निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप को मंच से निर्देश दिया कि अगले एक माह के भीतर शहीद कौशल यादव चौक कालीमाता मंदिर के सामने रायपुर नगर पालिक निगम के माध्यम से शहीद कौशल यादव की पुण्य मधुर स्मृतियां चिरस्थायी बनाने चौक का सौंदर्यीकरण करते हुए शहीद कौशल यादव की भव्य मूर्ति चौक पर सादर ससम्मान स्थापित किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव ने कहा कि इसके लिए जितनी राशि की आवश्यकता होगी, वह राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के माध्यम से रायपुर नगर पालिक निगम को तत्काल उपलब्ध करवा दी जाएगी। भारत माता के सच्चे सपूत एवं छत्तीसगढ़ महतारी के लाल छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र शहीद कौशल यादव की शहादत की पुण्य मधुर स्मृतियां चिरस्थायी बनाने भव्य मूर्ति स्थापना और चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा शहीद कौशल यादव चौक में किया जाये।
शहीद कौशल यादव के 26 वें शहादत दिवस शहीद दिवस पर रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग एवं जोन क्रमांक 4 द्वारा रखे गये पुष्पांजलि आयोजन में उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरूण साव ने कहा कि 25 जुलाई 1999 में कारगिल युद्ध में भारत माता के सच्चे सपूत और छत्तीसगढ़ महतारी के लाल राष्ट्र की सेवा करते हुए वीर गति को प्राप्त हुए इसके पूर्व शहीद कौशल यादव ने दुश्मन देश पाकिस्तान के 12 घुसपैठिये आंतकवादियों को मौत की नींद सुला दिया और भारत की कारगिल विजय की नींव वीर गति को प्राप्त होने के पूर्व रख दी। कारगिल युद्ध के बाद से भारतीय सेना की युद्ध कौशल क्षमता लगातार बढ रही है, एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर इसका जीवंत प्रमाण है। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने दुश्मन देश पाकिस्तान के 9 आंतकी केन्द्रो को पूरी तरह से ध्वस्त करते हुए पाकिस्तान की सेना और आतंकवादियों को सबक सिखलाया।
उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरूण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र शहीद कौशल यादव नौजवानों के प्रेरणास्त्रोत हैँ। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने नगर निगम रायपुर के तत्कालीन सभापति राज्य नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव एवं रायपुर नगर निगम के तत्कालीन महापौर रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी की शहीद कौशल यादव की शहादत को नमन करने काली माता मंदिर के सामने चौक का नामकरण शहीद कौशल यादव चौक रायपुर नगर निगम के माध्यम से करने एवं शहीद कौशल यादव की पुण्य मधुर स्मृतियां चिरस्थायी रखने शहीद की मूर्ति चौक में स्थापित करने और सौंदर्याकरण करने का निर्णय त्वरित रूप से लेने के तत्कालीन कार्य की सराहना की। उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव ने लिए गए निर्णय का यह कार्य शीघ्र एक माह के भीतर पूर्ण करवाने महापौर श्रीमती मीनल चौबे से अनुरोध किया एवं इस हेतु मंच से नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप को निर्देश दिये।
रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने कहा कि शहीद कौशल यादव यादव समाज के सच्चे सपूत हैँ। शहीद कौशल यादव ना यादव समाज के, बल्कि समूचे राष्ट्र के गौरव सपूत हैँ। शहीद कौशल यादव की कारगिल युद्ध में देश सेवा करते हुए दी गयी शहादत का नागरिक युगों- युगों तक ससम्मान स्मरण करते रहेंगे। शहीद कौशल यादव ने वीरता पूर्वक युद्ध करते हुए दुश्मन देश पाकिस्तान की सेना की सबक सिखलाने का अद्भुत कार्य किया। छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि शहीद कौशल यादव छत्तीसगढ़ राज्य के यादव समाज के गौरव हैँ। शहीद किसी समाज विशेष के नहीं होते हैँ, बल्कि वे पूरे राष्ट्र के गौरव पुरूष होते हैँ। श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि शहीद कौशल यादव चौक पर शहीद कौशल यादव की भव्य मूर्ति लगने से यहां से निकलने वाले प्रत्येक नागरिक को शहीद कौशल यादव के जीवन में राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणाशक्ति सहज प्राप्त हो सकेगी।
उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरूण साव ने नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी, छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़, नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, जोन 4 अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा, जोन 5 अध्यक्ष श्री अम्बर अग्रवाल, एमआईसी सदस्य प्रतिनिधि श्री संतोष संजना निहाल, प्रदेश यादव समाज अध्यक्ष श्री सुधीर यादव, प्रदेश यादव समाज महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती ममता यादव,यादव समाज के पदाधिकारी श्री रोहित यादव, श्री अनुप यादव, श्री जनक यादव सहित बडी संख्या में नगर के विशिष्टजनों, गणमान्यजनों, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नवयुवकों, आमजनों, रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरूण ध्रुव, सहायक अभियंता श्री दीपक देवांगन, उप अभियंता श्री हिमांशु चंद्राकर, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों ने भारत माता के सच्चे सपूत छत्तीसगढ़ महतारी के लाल छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र शहीद कौशल यादव का उनके 26 वें शहादत दिवस पर शहीद कौशल यादव चौक काली माता मंदिर के सामने पहुंचकर सादर ससम्मान नमन करते हुए उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए आदरांजलि अर्पित की।
Leave A Comment