मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु संपर्क केंद्र के माध्यम से पंचायतों का किया गया संवेदीकरण
बलौदाबाजार /बरसात के शुरुआत से ही मौसमी बीमारियों जैसे उल्टी -दस्त, मलेरिया, टाइफाइड पीलिया, हैजा, डेंगू के साथ-साथ सर्पदंश एवं कुत्ता काटने की घटनाएं बढ़ जाती है जिससे बचाव हेतु ईलाज के साथ लोगों क़ो जागरूक करना जरूरी है । इसी कड़ी में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर संपर्क केंद्र के माध्यम से कसडोल विकासखंड के सभी पंचायतों को वर्चुअल माध्यम से जोड़कर उपस्थित सरपंच, पंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं आम जनों को जानकारी प्रदान करते हुए उनसे संवाद स्थापित किया गया ।
संपर्क केंद्र के माध्यम से डॉ के. के. टेम्भूरने ने बताया कि इस बरसात के मौसम में मुख्य रूप से उल्टी दस्त की शिकायत ज्यादा दिखाई पड़ती है जो प्रायः दूषित जल के सेवन से होती है जिसमें लगातार पतला दस्त होता है यदि उपचार न मिले तो जान भी जा सकती है । उन्होंने पंचायतों से उपस्थित प्रतिनिधियों से उनके ग्राम की उक्त रोगों के किसी प्रकरण की जानकारी भी ली जिसमें सभी ने बताया कि आज की तिथि तक ऐसे कोई प्रकरण नहीं हैं । इसके अलावा इस मौसम में सर्पदंश की भी शिकायत मिलती है। सर्पदंश की स्थिति में झाड़-फूंक कर के समय नहीं व्यर्थ करना चाहिए इससे विष शरीर में तेज़ी से फैलता है और ख़तरा बढ़ जाता है। ऐसे मौसम में कुत्ते काटने के केस भी दिखते हैं। सर्प और कुत्ते दोनों के काटने की स्थिति में तत्काल अस्पताल में संपर्क करने की सलाह दी गई।डॉ. टेम्भूरने ने सभी को अपने आस- पास सफाई रखने,साफ जल और ताज़ा भोजन करने की सलाह दी । उल्टी दस्त सहित अन्य किसी प्रकरण में स्वास्थ्य कर्मियों से संपर्क करने को कहा गया ।
Leave A Comment