बारिश से राजेन्द्र नगर में आई जलभराव की समस्या के समाधान हेतु एमआईसी सदस्य गिदवानी ने किया बस्ती का निरीक्षण
नाला - नाली बनाने आवश्यक पहल एवं कार्यवाही शीघ्र करने किया आश्वस्त0*
रायपुर/ लगातार हुई बारिश से रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 4 अंतर्गत पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 अंतर्गत राजेन्द्र नगर बस्ती में जलभराव की समस्या आई. वार्ड 57 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री अमर गिदवानी ने नागरिकों सहित वार्ड की राजेन्द्र नगर बस्ती क्षेत्र में जलभराव क्षेत्रों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया और नागरिकों को गन्दे पानी की सुगम निकास व्यवस्था क्षेत्र में देने नाला, नाला व्यवहारिक आवश्यकता के अनुसार बनवाने पहल और कार्यवाही शीघ्र करने के प्रति आश्वस्त किया.
Leave A Comment