महापौर और सभापति ने शिक्षक दिवस, ईद मिलादुन्नबी, अनंत चतुर्दशी पर दी अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें
रायपुर को राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम रैंकिंग दिलवाने स्वच्छ शहर बनाने हेतु अधिकाधिक सहभागिता दर्ज करवाने की विनम्र अपील
रायपुर/रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड और संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी ने शिक्षक- शिक्षिकाओं, मुस्लिम धर्मावलंबियों सहित समस्त नगरवासियों को शिक्षक दिवस 5 सितम्बर, ईद मिलादुन्नबी 5 सितम्बर, अनंत चतुर्दशी 6 सितम्बर 2025 के अवसरों पर अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें देते हुए समस्त नगरवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, शान्ति प्रदान करने हेतु और रायपुर को राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम रैंकिंग दिलवाने सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने सकारात्मक ऊर्जा शक्ति प्रदान करने हेतु सर्वशक्तिमान ईश्वर के दिव्य श्रीचरणों में विनम्र प्रार्थना की है।
शिक्षक दिवस दिनांक 5 सितम्बर को है, शिक्षक दिवस राष्ट्र निर्माता माने जाने वाले सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं के प्रति सम्मान कर कृतज्ञता व्यक्त करने का एक श्रेष्ठ सुअवसर होता है और इस दिवस भारत गणराज्य के द्वितीय राष्ट्रपति महान शिक्षक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयन्ती रहती है। 5 सितम्बर को ईद मिलादुन्नबी है । यह अवसर सभी मुस्लिम धर्मवलंबी सभी धर्मों के धर्मवलंबियों के साथ आपस में मिल-जुलकर उत्साह और उल्लास के साथ मनाते हैँ. रायपुर शहर में ईद मिलादुन्नबी विगत अनेक वर्षों से निरन्तर साम्प्रदायिक सौहार्द, आपसी भाईचारा, सद्भावना का एक श्रेष्ठ अवसर होता है। श्रीगणेश उत्सव के दस दिवसीय सार्वजनिक पर्व अवसर का अंतिम दिवस अनंत चतुर्दशी पर्व दिनांक 6 सितम्बर को है. इस अवसर पर श्रद्धालुजन श्रीगणेश की मूर्तियों का पूजा -अर्चना, आरती पश्चात भगवान से अगले श्रीगणेश उत्सव में जल्दी आने की विनम्र प्रार्थना करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक विदाई परम्परागत तरीके से देते हैँ. भगवान श्रीगणेश शुभ और लाभ के प्रतीक देवता माने जाते है एवं कोई भी शुभ कार्य सर्वप्रथम उनकी पूजा के पश्चात प्रारंभ करने का प्राचीन विधान है।
रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ और संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी ने शिक्षक- शिक्षिकाओं, मुस्लिम धर्मावलंबियों सहित समस्त नगरवासियों से राजधानी शहर रायपुर को राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम रैंकिंग दिलवाने अपनी अधिकाधिक सक्रिय सहभागिता रायपुर शहर को स्वच्छ बनाने दर्ज करवाने की विनम्र अपील की है. यहां उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में मेट्रो सिटीज श्रेणी में रायपुर शहर देश में चौथी रैंकिंग और छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर शहर को गार्बेज फ्री सिटी श्रेणी में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम 7 स्टार रैंक प्राप्त शहर है।




.jpg)



.jpg)
.jpg)

Leave A Comment