महापौर मीनल ने सभापति सूर्यकान्त, शिक्षा, खेलकूद, युवा कल्याण विभाग अध्यक्ष नंदकिशोर, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों सहित शिक्षक दिवस पर किया नगर निगम स्कूलों के 63 शिक्षक - शिक्षिकाओं का अभिनन्दन
जीवन में आज जो कुछ हूं, वह मेरे पूज्य गुरुजनों के आशीर्वाद रूपी मार्गदर्शन का सुफल है - महापौर मीनल चौबे
*0नगर निगम स्कूलों के शिक्षक - शिक्षिकाओं को सेवानिवृत्ति के दिन स्वत्वों का भुगतान देने व्यवस्था हो- सभापति सूर्यकान्त राठौड़
रायपुर/ रायपुर नगर पालिक निगम के शिक्षा, खेलकूद और युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के चतुर्थ तल पर स्थित निगम सामान्य सभा सभागार में शिक्षक दिवस पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, शिक्षा, खेलकूद और युवा कल्याण विभाग के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर साहू, एमआईसी सदस्य सर्वश्री महेन्द्र खोडियार, अवतार भारती बागल, दीपक जायसवाल, अमर गिदवानी,खेम कुमार सेन, डॉक्टर अनामिका सिंह,जोन 4 जोन अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा,जोन 6 जोन अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद गुप्ता, पार्षद श्रीमती रोनिता प्रकाश जगत, सर्वश्री अजय साहू, देवदत्त द्विवेदी, आनंद अग्रवाल, कैलाश बेहरा, प्रमोद साहू, मोहन साहू, डॉक्टर मनमोहन मनहरे, जनप्रतिनिधि पार्षद प्रतिनिधिगण, नगर निगम अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, प्रभारी अपर आयुक्त श्रीमती कृष्णा खटिक, उपायुक्त श्री जसदेव सिंह बाबरा, कार्यपालन अभियंता श्री गजाराम कँवर, नगर निगम स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय शुक्ला सहित मंच पर रायपुर नगर निगम की स्कूलों के 63 शिक्षक- शिक्षिकाओं का श्रीफल, शाल, प्रमाणपत्र, स्मृतिचिन्ह प्रदत्त कर नगर निगम रायपुर की ओर से उनका अभिनन्दन किया.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, शिक्षा, खेलकूद और युवा कल्याण विभाग अध्यक्ष श्री नंदकिशोर साहू ने एमआईसी सदस्यों, पार्षदों सहित विद्या की प्रतीक देवी माता सरस्वती और भारत गणराज्य के द्वितीय राष्ट्रपति भारत रत्न महान शिक्षक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर शिक्षक दिवस सम्मान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर सरस्वती वन्दना और गुरू वन्दना की गयी.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस पर बधाई दी. श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि वे अपने जीवन में आज जो कुछ हैं, वह उनके पूज्य गुरुओं के मार्गदर्शन रूपी आशीर्वाद का सुफल है. गुरुओं के शुभाशीष और जनता जनार्दन के आशीर्वाद से वे नगर निगम रायपुर में चार बार निर्वाचित हो चुकी हैँ. महापौर ने कहा कि रायपुर नगर निगम के शिक्षक- शिक्षिकाओं की समस्याओं को दूर करने कार्य किया जायेगा. सभी शिक्षक और शिक्षिकायें मन लगाकर बच्चों को पढ़ाएं. शिक्षकों से हर किसी को जीवन में अच्छी सीख मिलती है, जो उसके जीवन भर काम आती है. महापौर ने नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को अच्छे आयोजन की व्यवस्था करने पर सराहा और धन्यवाद दिया.
सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि नगर निगम स्कूलों के शिक्षक -शिक्षिकाओं को उनकी सेवानिवृत्ति के दिन उनके सभी स्वत्वों का भुगतान करने की व्यवस्था की जाना चाहिए. शिक्षकों को जनगणना, मतदाता सूची और अन्य गैर शैक्षकीय कार्यों से मुक्त रखा जाना चाहिए, ताकि वे अपना कार्य करके और अधिक सकारात्मक परिणाम दे सकें.
शिक्षा, खेलकूद, युवा कल्याण विभाग अध्यक्ष श्री नंदकिशोर साहू ने शिक्षक दिवस की बधाई दी और कहा कि शिक्षक दिवस गुरुजनों के प्रति सम्मान और आदर व्यक्त करने का अवसर होता है. यह आदर्श शिक्षक भारत रत्न भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयन्ती का अवसर होता है. नगर निगम शिक्षा, खेलकूद, युवा कल्याण विभाग के यह आयोजन नगर निगम स्कूलों के शिक्षकों के अभिनन्दन के लिए शिक्षक दिवस पर रखा है. कार्यक्रम संचालन नगर निगम स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय शुक्ला ने और अंत में आभार प्रदर्शन अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय ने किया.




.jpg)



.jpg)
.jpg)

Leave A Comment