राजनांदगांव जिले में खाद की उपलब्धता एवं भंडारण हेतु लगातार किए जा रहे कार्य
0- किसानों को अच्छे उत्पादन के लिए यूरिया एवं डीएपी खाद की उपलब्धता की जा रही सुनिश्चित
0- सीधे डबल लॉक केन्द्रों के माध्यम से सीधे समितियों में किया जा रहा भण्डारण
राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों के लिए उर्वरक आपूर्ति करने वाले कंपनियों से समन्वय कर जिले में खाद की उपलब्धता एवं भंडारण हेतु लगातार कार्य किए जा रहे है। जिले में खरीफ वर्ष में धान फसल अब दाना भरने की अवस्था में पहुंच चुका है। किसानों को अच्छे उत्पादन के लिए यूरिया, डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
उप संचालक कृषि श्री टीकम सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में राजनांदगांव रेक पॉइंट सहित रायपुर, तिल्दा एवं बालोद रेक पॉइंट से लगातार यूरिया एवं डीएपी खाद प्राप्त हो रहा है। जिसे सीधे डबल लॉक केन्द्रों के माध्यम से सीधे समितियों में भण्डारण कराया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम अर्जुनी में श्री राम कृषि केंद्र में मैदानी अधिकारी की ड्यूटी लगाकर 70 किसानों को 70 बोरी यूरिया खाद शासन द्वारा निर्धारित 266 रूपए 50 पैसे की दर से वितरण किया गया। वहीं डोंगरगढ़ विकासखंड के सिन्हा कृषि केंद्र में अनियमितता की शिकायत मिलने पर जांच की गई। संचालक द्वारा संतोष प्रद दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराएं जाने पर नोटिस जारी किया गया और पंजियों को जप्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिले में इस वर्ष खरीफ के लिए 20500 मीट्रिक टन यूरिया खाद भंडारण का लक्ष्य रखा गया था। जिसके विरूद्ध अब तक 16300 मीट्रिक टन यूरिया खाद की आपूर्ति हो गई है। वहीं 5000 मीट्रिक टन डीएपी खाद की तुलना में 7000 मीट्रिक टन खाद जिले के किसानों को वितरण किया जा चुका है। इसके अलावा 12000 बोतल नैनो यूरिया का भंडारण समिति में किया गया था। जिसके विरूद्ध 10700 बोतल नैनो यूरिया एवं 10000 नैनो डीएपी का भंडारण समितियों में किया गया और किसानों को 7000 बोतल का वितरण किया गया है।
Leave A Comment