ब्रेकिंग न्यूज़

52 वार्डो में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार के लिए सूर्य रथ को दिखाई हरी झंडी

-नगर निगम अध्यक्ष पारस वर्मा की अगुवाई में समस्त पार्षद, निगम एवं बिजली कंपनी के अधिकारियों की मौजूदगी में सूर्य रथ को हरी झंडी दिखाकर वार्डों में किया रवाना
 राजनांदगांव,  । आज नगर निगम परिसर राजनांदगांव में ‘‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’’ के 52 वार्डों में प्रचार-प्रसार हेतु ‘सूर्य रथ’ का शुभारंभ किया किया। नगर निगम अध्यक्ष श्री पारस वर्मा की अगुवाई में इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो लोगों को योजना के लाभों के बारे में जानकारी देगा और सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। बिजली विभाग के मेजबानी में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देने के लिए नगर निगम के टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर निगम अध्यक्ष श्री वर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में सौर सयंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के साथ लगने वाले आवश्यक दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फॉर्म-16 या दो वर्ष का आयकर रिटर्न एवं बिजली बिल को अपलोड कराने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर निगम के समस्त पार्षदगण, चैम्बर आफ कॉमर्स के पदाधिकारी, राजनांदगांव वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री शंकेश्वर कंवर, निगम कमिश्नर श्री अतुल विश्वकर्मा, ईई श्री मुकेश साहू, श्री बीरबल उइके सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस आयोजन में निगम परिसर में वेंडरों के द्वारा स्टॉल लगाकर प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि अधिकाधिक संख्या में लोग इस अभियान से जुडें। गौरतलब है कि घर-घर रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट स्थापित कर लोगों को प्रदूषण मुक्त, मुफ्त और निरंतर बिजली देने एवं प्रत्येक उपभोक्ता को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाकर उनके मासिक खर्चों में भी उल्लेखनीय कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है। सौर ऊर्जा को सुलभ बनाने और हरित ऊर्जा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल से राहत के लिए किसी शासकीय योजना पर आश्रित रहना न पड़े। वह स्वयं अपने छत पर रूफटाफ सोलर प्लांट लगाकर बिजली उत्पादन कर ऊर्जादाता बने। नेट मीटरिंग के माध्यम से वह बिजली बेच भी सकेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2027 तक देशभर में एक करोड़ रूफटाफ सोलर प्लांट लगाने का संकल्प रखा है। छत्तीसगढ़ में 2027 तक छह लाख घरो में सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य है। सोलर प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार ने उदारता दिखाते हुए उपभोक्ताओं के लिए भारी सब्सिडी की घोषणा की है। अब तीन किलोवाट तक एक लाख आठ हजार रुपए की सब्सिडी उपभोक्ताओं को मिलेगी। इस योजना में 1800 करोड़ रूपए खर्च होंगे।
सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आम जनमानस को रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित करने पर अधिकतम ₹1,08,000/-तक की सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के तहत 1 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट पर कुल ₹ 45,000 की वित्तीय सहायता दी जाती है। इसी प्रकार 2 किलोवाट प्लांट के लिए ₹ 90,000 तक कुल सब्सिडी मिलती है। 03 किलोवाट क्षमता के प्लांट पर कुल ₹1,08,000 की सहायता मिलती है। इस स्कीम के अन्तर्गत उपभोक्ता सोलर प्लांट का केवल 10 प्रतिशत डाउन पेमेंट देकर 6 प्रतिशत ब्याज दर से 90 प्रतिशत लागत राशि को अधिकतम 10 वर्ष के लिए फाइनेंस कर सकते है।
राजनांदगांव वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री शंकेश्वर कंवर ने बताया कि राजनांदगांव जिलें में 5805 लोगों का आवेदन भी आ चुका है। जिसमें 590 उपभोक्ताओं ने वेंडर भी सलेक्ट कर लिया है। सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने वाले 5785 उपभोक्ताओं को अप्रूवल मिल चुका है। अब तक जिले में 225 लोगों ने अपने मकानों में रूफटॉप सोलर पैनल लगवा चुके है। और 186 उपभोक्ताओं के घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाये जा रहे है। अभी तक 159 लोगों को केन्द्र एवं राज्य शासन की ओर सब्सिडी मिल चुकी है। सौर पैनलों के माध्यम से घरेलू उपयोग के लिए ऊर्जा उत्पन्न करने पर जोर देती है। इससे न केवल बिजली की कमी को दूर किया जा सकेगा, बल्कि पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। सस्ती बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताआंे को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने का प्रावधान है। इस योजना के तहत सौर पैनल इस्टॉलेशन एवं मेंटनेंस के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगें। योजना का एक अन्य लाभ है कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की पहुंच बढ़ाने में मदद करेगी, जिससे वहां की जीवनशैली में सुधार होगा। सौर ऊर्जा का उपयोग न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि आर्थिक दृष्टिकोण से भी फायदेमंद है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english