प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी अंतर्गत नये आवास में सम्मान के साथ सभी हितग्राही करेंगे गृह प्रवेश : विधानसभा अध्यक्ष
- विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 अंतर्गत आयोजित अंगीकार 2025 एवं आवास मेला कार्यक्रम में की शिरकत
- 7730 आवासों का निर्माण किया गया पूर्ण
- 337 नवीन आवास स्वीकृत
- स्वच्छता की ली गई शपथ
राजनांदगांव । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज गांधी सभागृह राजनांदगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 अंतर्गत आयोजित अंगीकार 2025 एवं आवास मेला कार्यक्रम में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी को भगवान विश्वकर्मा जयंती एवं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी अंतर्गत 7956 आवासों की स्वीकृति दी गई थी। जिसमें से 7730 आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। पूर्ण आवास की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित की गई है। नये आवास में सम्मान के साथ आज सभी हितग्राही गृह प्रवेश करने जा रहे है। उन्होंने सभी हितग्राहियों को नये आवास के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया एवं गृह प्रवेश कराया। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
महापौर श्री मधुसूदन यादव ने भगवान विश्वकर्मा जयंती की सभी हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने आवास योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र मिलने एवं एवं गृह प्रवेश के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी अंतर्गत 337 नवीन आवास स्वीकृत किए गए है। इसके पहले 7730 आवास पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आवास निर्माण कार्य को गति मिली है। इस दौरान सभी ने स्वच्छता की शपथ ली। इस अवसर पर श्री कोमल सिंह राजपूत, सभापति श्री पारस वर्मा, श्री रमेश पटेल, श्री राजेश श्यामकर, श्री शिव वर्मा, श्री सौरभ कोठारी, श्री किशुन यदु, पार्षदगण, आयुक्त नगर निगम श्री अतुल विश्वकर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित थे।




.jpg)







.jpg)

Leave A Comment