नगर निगम मुख्यालय में सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़ और आयुक्त श्री विश्वदीप ने किया सफाई श्रमदान एवं दूरदर्शन से साक्षात्कार
रायपुर. ‘स्वच्छता ही सेवा–2025’ अभियान के अंतर्गत ‘स्वच्छोत्सव 2025’ में रायपुर नगर पालिक निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में दूरदर्शन केन्द्र रायपुर के साथ मिलकर सफाई श्रमदान का आयोजन किया गया। सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़ और दूरदर्शन रायपुर के उप महानिदेशक श्री संजय कुमार मिश्रा ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
श्रमदान में रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप, अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणिग्रही, कार्यपालन अभियंता एवं स्वच्छ भारत मिशन रायपुर के नोडल अधिकारी श्री रघुमणि प्रधान, सहायक नोडल अधिकारी एवं सहायक अभियंता श्री योगेश कडु, दूरदर्शन रायपुर के हेड ऑफ प्रोग्राम श्री नीलम सोना और उपनिदेशक आर.एस. टाइगर, विषय विशेषज्ञ श्री प्रमीत चोपड़ा, श्री धीरेन्द्र दुबे, पीआईयू श्री सूरज चंद्राकर, निगम के अधिकारी-कर्मचारी एवं सफाईमित्र भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दूरदर्शन छत्तीसगढ़ ने सभापति का साक्षात्कार कर निगम के स्वच्छता संबंधी उपलब्धियों, कार्यों और पहल के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छ भारत मिशन रायपुर के नोडल अधिकारी से भी इस संबंध में संक्षिप्त वार्तालाप किया।








.jpg)

Leave A Comment