जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक में लंबित प्रकरणों के निराकरण के कलेक्टर ने दिए निर्देश
0- प्लास्टिक पार्क के सब-स्टेशन संबंधी समस्या के शीघ्र समाधान पर जोर
रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य निवेश प्रोत्साहन अधिनियम 2002 के अंतर्गत बुधवार को जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक कलेक्टर डॉ गौरव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में समिति के सदस्य अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र रायपुर श्री हमेश देवांगन ने समिति की संरचना, कार्य और जिम्मेदारियों की जानकारी दी। कलेक्टर डॉ. सिंह ने लंबित जॉइंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट (JIR) और भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामलों का एक सप्ताह के भीतर निराकरण करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारियों को दिए।
उन्होंने रायपुर–विशाखापत्तनम एक्सप्रेस वे के लिए भूमि चिन्हांकन कार्य अभनपुर एसडीएम को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्लास्टिक पार्क में सब-स्टेशन की आवश्यकता पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल (CECB) के इंजीनियर द्वारा प्रस्तुत जानकारी पर कलेक्टर ने शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।








.jpg)

Leave A Comment