गंदगी एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर दो शराब दुकान सीलबद , 25-25 हजार रूपये जुर्माना लगा
-अमलीडीह में देवार डेरा का अवैध कब्जा हटाया गया
रायपुर। आज रायपुर नगर निगम क्षेत्र में रायपुर जिला कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिह के आदेशानुसार नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार चलाये जाने वाले टीम प्रहरी अभियान अंतर्गत नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता नगर निगम जोन 10 नगर निवेश एवं जोन स्वास्थ्य विभाग निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नगर निगम जोन 10 क्षेत्र अंतर्गत देवपुरी और राजेन्द्र नगर में 2 शराब दुकानो के अहाता को भारी गंदगी एवं प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर सीलबद करने की कार्यवाही अवैध निर्माण तोडने सहित की गई और दोनों शराब दुकानों के संचालकों पर 25- 25 हजार रूपये का जुर्माना नगर निगम द्वारा किया गया. अमलीडीह में भारी गन्दगी मिलने और अवैध कब्जा होने पर देवार डेरा को हटाने की कार्यवाही की गयी है.
सिंगल यूज प्लास्टिक को स्थल पर जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे, निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणीग्रही, जोन सहायक अभियंता नगर निवेश श्री योगेश यदु, जोन 10 जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री अमित बेहरा सहित संबंधित जोन 10 एव स्वास्थ्य विभाग नगर निवेश विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में जप्त करने की कार्यवाही की गई।








.jpg)

Leave A Comment