जोन 8 ने मोहबाबाजार से गुढियारी मार्ग में व्यवसायिक भवन में अतिरिक्त निर्माण पर कार्यवाही की
मोहबाबाजार स्कूल के सामने मुख्य मार्ग में लगभग 12 ठेले हटाये, 4 ठेले जप्त किये
रायपुर/ टीम प्रहरी अभियान अंतर्गत रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार चलाये जाने वाले अभियान के अंतर्गत रायपुर नगर निगम के जोन 8 अंतर्गत क्षेत्र में अभियान जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल के मार्ग निर्देश पर कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपडा, सहायक अभियंता श्री अनुराग पाटकर, उपअभियंता श्री अबरार खान की उपस्थिति में कार्यवाही करते हुए मोहबाबाजार स्कूल के सामने मुख्य मार्ग को कब्जा मुक्त करवाते हुए लगभग 12 ठेले हटाये गये 4 ठेलो को व्यवस्था सुधार हेतु कडाई करते हुए जप्त करने की कार्यवाही की गई।
जोन 8 क्षेत्र में टीम प्रहरी अभियान अतर्गत मोहबाबाजार से गुढियारी जाने वाले मुख्य मार्ग में एक व्यवसायिक पसिर में किये गये नक्शा स्वीकृति विपरीत अतिरिक्त निर्माण को हटाने की कार्यवाही अभियान पूर्वक की गई। ऊपरी तल पर अभियान चलाकर अतिरिक्त निर्माण को गैस कटर मशीन की सहायता से तोडने की कार्यवाही नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता की टीम और नगर निगम जोन 8 नगर निवेश विभाग की टीम ने सयुक्त रूप से पुलिस प्रशासन बल की उपस्थिति में की।








.jpg)

Leave A Comment