पूर्व केबिनेट मंत्री राजेश मूणत नेकुकुरबेड़ा और डुमरतालाब में दो नए सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर दी शानदार सौगात
पश्चिम विधायक ने डुमर तालाब शीतला मन्दिर के पास शेड निर्माण हेतु विधायक निधि से 15 लाख रूपये देने की घोषणा की, डुमर तालाब के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव शीघ्र देने के दिए निर्देश
रायपुर -आज प्रदेश के पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 7 के अंतर्गत ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 22 के अंतर्गत कुकुरबेडा में विधायक निधि मद से 10 लाख रूपये और डुमरतालाब में अधोसंरचना मद से 10 लाख रूपये की लागत से जनहित में जनपयोग हेतु रायपुर नगर निगम जोन 7 लोक कर्म विभाग द्वारा निर्मित दो नए सामुदायिक भवनों का फीता काटकर रायपुर नगर निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल, एमआईसी सदस्य श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, जोन 7 जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 22 की पार्षद श्रीमती मीना ठाकुर, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड पार्षद श्री आशु चंद्रवंशी, मण्डल अध्यक्ष श्री गुड्डू तिवारी सहित जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राजेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकत्र्ताओं, नवयुवकों, आमजनों की उपस्थिति में शानदार सौगात दी. रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने डुमर तालाब शीतला मन्दिर के पास 15 लाख रूपये में विधायक निधि से शेड निर्माण करवाए जाने की मंच से घोषणा की. उन्होंने डुमर तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव शीघ्र देने जोन 7 अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही मथुरा नगर के श्री राधा कृष्ण मन्दिर के पास सौंदर्यी करण करवाने के सम्बन्ध में निर्देश दिए. रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने वार्ड के रहवासियों को नए सामुदायिक भवनों का डुमरतालाब और कुकुरबेड़ा में लोकार्पण होने पर हार्दिक बधाई दी और नए सामुदायिक भवनों का पूर्ण सदुपयोग कर उसके समुचित रखरखाव में सहभागी बनने की रहवासियों से अपील की.








.jpg)

Leave A Comment